वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम की पड़ताल के लिए अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. पहले लखनऊ फिर प्रयागराज और अब वाराणसी पहुंचे सीएम योगी लगातार अधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए मंथन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान में उतरा और यहां से उनका काफिला केंद्रीय कार्यालय के लिए रवाना हो गया.
ड्राइवर निकला पॉजिटिव
सीएम योगी बीएचयू स्थित केंद्रीय कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक करेंगे और उठाए जा रहे कदम के बारे में जानेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का हेलीपैड पर ही एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री की फ्लाइट में शामिल मुख्य पायलट गाड़ी की ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला. आनन-फानन में ड्राइवर के साथ मौजूद अन्य लोगों का भी टेस्ट किया गया. हालांकि बाकी लोग नेगेटिव निकले. इसके बाद पूरे हेलीपैड को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से सैनिटाइज करवाया गया.
प्रखंड के तमाम व्यवस्था को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय कार्यालय पर समीक्षा बैठक करने के साथ ही तमाम उठाए जा रहे कदम के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री लगभग दो घंटे तक वाराणसी में रहेंगे और माना जा रहा है कि बीएचयू स्थित हॉस्पिटल में पहुंचकर निरीक्षण भी करेंगे. संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के अरेंजमेंट के बारे में सीएम योगी जानकारी हासिल करेंगे. कोविड-19 की जांच का दायरा कितना बड़ा है और रोज कितनी जांच हो रही है इस बारे में जानकारी हासिल करने के साथ वैक्सीनेशन के स्टेटस पर भी मुख्यमंत्री अपडेट लेंगे.