ETV Bharat / state

5G सेवा का वाराणसी में ट्रॉयल शुरू, एक हफ्ते में इन जगहों पर उठा सकेंगे इसका लाभ - रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह वाराणसी पहुंचे. यहां वे 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. वाराणसी में 5G सेवा का ट्रॉयल शुरू हो गया है.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:38 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में इंटरनेट 5G की सेवा लोकार्पित किया है. इसी के साथ वाराणसी में इसका ट्रॉयल शुरू हो गया है. आगामी एक हफ्ते में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों पर नागरिक इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन उतरा. सीएम यहां से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. यहां पर 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में वे वर्चुअली शामिल हुए. धीरे-धीरे शहर के अन्य इलाकों में इंटरनेट की 5जी सर्विस का विस्तार किया जाएगा. वाराणसी में इंटरनेट की 5जी सेवा के लिए 800 साइट तैयार की जा रही हैं. सेवा शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड 100 गुना बढ़ जाएगी. मोेबाइल कंपनी लांच के बाद अब ट्रायल शुरू हुआ है. यह सेवा शहर में छह अक्टूबर से शुरू हो सकती है.

सीएम योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कहा कि हम सब पीएम के आभारी हैं. डिजिटल इंडिया संग काशी इस डिजिटल इंडिया की पांचवी पीढ़ी से जुड़ा है. यह प्रत्येक क्षेत्र में हमारी स्पीड को बढ़ाता है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाभारत के समय काल में उस समय अपनी बात बताता था. समय की गति बहुत महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या एग्रीकल्चर जीवन के किसी भी क्षेत्र में बदलाव जरूरी होते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी के दौरान सामने गरीब के घर तक पैसे पहुंचाना होता है तो हम टीचर तरीके से पैसे भेज देते थे. हमें इस ताकत का एहसास हुआ. जब ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से पाचन की प्रक्रिया को इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिली.

उन्होंने कहा कि ताकत का एहसास तब हुआ, जब कोरोना की जांच के लिए हमारे पास एक भी लैब नहीं थी. बाद में हमने डिजिटल तरीके से एक्सपोर्ट और एनेक्स बात को जोड़कर जिस 2020 में प्रदेश में एक भी जांच करने की व्यवस्था नहीं थी, वहां टेक्नॉलॉजी के बल पर अब चार लाख कोविड टेस्ट करना शुरू कर दिया है. सरकार ने 2020 में अभ्युदय की सुविधा लांच की, इसका लाभ स्मार्ट युवा को मिला. सीएम योगी ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को मोबाइल और टैब उपलब्ध कराने का काम जारी है. यूपी में हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के माध्यम से 243 तरह की सेवाओं को गांव में ही उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. अब गांव के व्यक्ति को जाति, आय और निवास प्रमाण किसी के मुख्यालय पर या थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. गांव के अंदर ग्राम सचिवालय में सारी सुविधा उपलब्ध होगी.

सीएम योगी ने कहा कि बैंक का लेनदेन हो या बिजली का बिल जमा करना हो इसके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अभी उत्तर प्रदेश के अंदर 30 से 32 फीसदी तक ही इसकी कनेक्टिविटी है. लेकिन, इसको 90 से 95 फीसदी तक पहुंचा दें तो 10 परसेंट बढ़ोतरी जीडीपी में भी हो जाएगी. यह बढ़ोतरी होती है तो यूपी 1 ट्रिलियन इकोनामी बनने की तरफ अग्रसर होगा. एयरटेल को उत्तर प्रदेश के अंदर जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री के विजन को आप साकार करने का काम कीजिए, प्रदेश सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी. सीएम योगी ने कहा कि आज हम बेसिक शिक्षा परिषद के साथ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत सभी कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ एटीएम की सुविधा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 5G सेवा का लाभ हर क्षेत्र में लेंगे.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर, बड़े नेताओं को बनाया अलग-अलग जिलों का प्रभारी

राकेश भारती मित्तल ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. पीएम ने कहा कि यह दिन हिंदुस्तान के इतिहास में दर्ज होगा. 5G सेवा बनारस की पावन धरती को भी लाभ देगी. 5जी सेवा इनोवेशन को बढ़ाएगी. आज भारत 5वीं आर्थिक ताकत बना है, लेकिन, जल्द 3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होगा. आज यूपी में बहुत बदलाव हुआ है. इसमें टेलीकॉम का बड़ा रोल है. सिंचाई में किसान कई जगह फेल होते हैं. लेकिन, अब 5G से किसानों को लाभ होगा. हेल्थ सेक्टर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में स्पेशलिस्ट डॉक्टर जहां नहीं पहुंच सकेंगे, वहां एम्बुलेंस से ही बड़े डॉक्टर जुड़कर लोगों की जान बचा सकेंगे. एजुकेशन में भी यह सेवा बहुत बदलाव लाएगी. अब एजुकेशन उनके पास पहुंच रही है, जो इस तक नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्होंने कहा कि वे सीएम योगी को भरोसा दिलाते हैं, जहां जरूरत होगी वे खड़े रहेंगे.


वाराणसी: वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में इंटरनेट 5G की सेवा लोकार्पित किया है. इसी के साथ वाराणसी में इसका ट्रॉयल शुरू हो गया है. आगामी एक हफ्ते में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा घाटों पर नागरिक इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन उतरा. सीएम यहां से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. यहां पर 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में वे वर्चुअली शामिल हुए. धीरे-धीरे शहर के अन्य इलाकों में इंटरनेट की 5जी सर्विस का विस्तार किया जाएगा. वाराणसी में इंटरनेट की 5जी सेवा के लिए 800 साइट तैयार की जा रही हैं. सेवा शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड 100 गुना बढ़ जाएगी. मोेबाइल कंपनी लांच के बाद अब ट्रायल शुरू हुआ है. यह सेवा शहर में छह अक्टूबर से शुरू हो सकती है.

सीएम योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कहा कि हम सब पीएम के आभारी हैं. डिजिटल इंडिया संग काशी इस डिजिटल इंडिया की पांचवी पीढ़ी से जुड़ा है. यह प्रत्येक क्षेत्र में हमारी स्पीड को बढ़ाता है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाभारत के समय काल में उस समय अपनी बात बताता था. समय की गति बहुत महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या एग्रीकल्चर जीवन के किसी भी क्षेत्र में बदलाव जरूरी होते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी के दौरान सामने गरीब के घर तक पैसे पहुंचाना होता है तो हम टीचर तरीके से पैसे भेज देते थे. हमें इस ताकत का एहसास हुआ. जब ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से पाचन की प्रक्रिया को इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिली.

उन्होंने कहा कि ताकत का एहसास तब हुआ, जब कोरोना की जांच के लिए हमारे पास एक भी लैब नहीं थी. बाद में हमने डिजिटल तरीके से एक्सपोर्ट और एनेक्स बात को जोड़कर जिस 2020 में प्रदेश में एक भी जांच करने की व्यवस्था नहीं थी, वहां टेक्नॉलॉजी के बल पर अब चार लाख कोविड टेस्ट करना शुरू कर दिया है. सरकार ने 2020 में अभ्युदय की सुविधा लांच की, इसका लाभ स्मार्ट युवा को मिला. सीएम योगी ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को मोबाइल और टैब उपलब्ध कराने का काम जारी है. यूपी में हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के माध्यम से 243 तरह की सेवाओं को गांव में ही उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. अब गांव के व्यक्ति को जाति, आय और निवास प्रमाण किसी के मुख्यालय पर या थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. गांव के अंदर ग्राम सचिवालय में सारी सुविधा उपलब्ध होगी.

सीएम योगी ने कहा कि बैंक का लेनदेन हो या बिजली का बिल जमा करना हो इसके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अभी उत्तर प्रदेश के अंदर 30 से 32 फीसदी तक ही इसकी कनेक्टिविटी है. लेकिन, इसको 90 से 95 फीसदी तक पहुंचा दें तो 10 परसेंट बढ़ोतरी जीडीपी में भी हो जाएगी. यह बढ़ोतरी होती है तो यूपी 1 ट्रिलियन इकोनामी बनने की तरफ अग्रसर होगा. एयरटेल को उत्तर प्रदेश के अंदर जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री के विजन को आप साकार करने का काम कीजिए, प्रदेश सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी. सीएम योगी ने कहा कि आज हम बेसिक शिक्षा परिषद के साथ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत सभी कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ एटीएम की सुविधा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 5G सेवा का लाभ हर क्षेत्र में लेंगे.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर, बड़े नेताओं को बनाया अलग-अलग जिलों का प्रभारी

राकेश भारती मित्तल ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. पीएम ने कहा कि यह दिन हिंदुस्तान के इतिहास में दर्ज होगा. 5G सेवा बनारस की पावन धरती को भी लाभ देगी. 5जी सेवा इनोवेशन को बढ़ाएगी. आज भारत 5वीं आर्थिक ताकत बना है, लेकिन, जल्द 3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होगा. आज यूपी में बहुत बदलाव हुआ है. इसमें टेलीकॉम का बड़ा रोल है. सिंचाई में किसान कई जगह फेल होते हैं. लेकिन, अब 5G से किसानों को लाभ होगा. हेल्थ सेक्टर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में स्पेशलिस्ट डॉक्टर जहां नहीं पहुंच सकेंगे, वहां एम्बुलेंस से ही बड़े डॉक्टर जुड़कर लोगों की जान बचा सकेंगे. एजुकेशन में भी यह सेवा बहुत बदलाव लाएगी. अब एजुकेशन उनके पास पहुंच रही है, जो इस तक नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्होंने कहा कि वे सीएम योगी को भरोसा दिलाते हैं, जहां जरूरत होगी वे खड़े रहेंगे.


Last Updated : Oct 1, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.