वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में पहुंचे.
जहां उन्होंने महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद मुख्यमंत्री काशी के कोतवाली काल भैरव मंदिर में पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. काल भैरव मंदिर से सीएम योगी सीधे रोहनियां के बीजेपी पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए.
खत्म हो रहा माफिया राज, अब नहीं देना होता गुंडा टैक्स: निकाय चुनाव की बैठक में बीजेपी कैंडिडेट अशोक तिवारी के अलावा पार्षद प्रत्याशी और बीजेपी महानगर के पदाधिकारियों के साथ ही वार्ड प्रभारी मंडल प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों समेत कुल 451 बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. इन कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ना सिर्फ निकाय चुनाव में प्रचंड जीत का दावा किया, बल्कि उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ उत्तर प्रदेश में खत्म हो रहे माफिया राज का भी जिक्र किया. उत्तर प्रदेश के माफिया राज के साथ ही खत्म हो रहे गुंडा टैक्स का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि घर-घर पहुंचे और लोगों को बताइए अब डरने की जरूरत नहीं है, हमारी सरकार माफिया राज को खत्म कर चुकी है और अब गुंडा टैक्स नहीं वसूला जाता.
बैठक में सीएम योगी ने अब तक हुई चुनावी तैयारियों का हाल जाना और जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पास कानून व्यवस्था और विकास का बेहद मजबूत आधार है. मजबूत कानून व्यवस्था, विकास, बेहतरीन बुनियादी सुविधाएं व जनकल्याण भाजपा की शीर्ष प्राथमिकता है. निकाय चुनाव में इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. हमें सिर्फ हर निकाय प्रमुख पद पर ही जीत दर्ज करने पर ही केंद्रित नहीं होना है, बल्कि सभी निकायों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत का बोर्ड बनवाने पर भी गंभीरता से ध्यान देना है. उन्होंने सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजय हासिल करने की शुभकामनाएं भी दीं.
जी-20 सम्मिट में बीस देशों के साथ अन्य सोलह देशों के नागरिक भी भारत में आए. जी 20 सम्मेलन भी काशी हुआ और इसके पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी काशी में हुआ. विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी अपने पुरातन स्वरूप को संजोते हुए आधुनिक पहचान को दुनिया के सामने रख रही है. यहां आने के पूर्व मैं आज काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गया तो मैंने देखा कि धाम में भीड़ उमड़ी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु विश्वनाथ धाम आ रहे है. देश और दुनिया की आस्था काशी के साथ जुड़ी है. जिसको बनाएं रखना हम काशीवासियों की जिम्मेदारी है. हमें गौरव की अनुभूति हो रही हैं कि हमे पीएम मोदी का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मिल रहा है. काशी में विकास की प्रत्येक योजना आ रही है. धरातल पर ये योजना उतरें इसके लिए जरूरी है कि डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन भी इसमें जुड़ जाए.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. नगरीय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की गई. पटरी कारोबारियों की समृद्धि के लिए पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाया गया. शहरी आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों और लघु उद्यमों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई गई. बेसहारा गोवंश के लिए गोआश्रय स्थल खोले गए. अंत्येष्टि स्थल पर सुविधाओं का विकास किया गया। इतना ही नहीं, नवसृजित व विस्तारित निकायों में सीएम नगर सृजन योजना से अनेक विकास कार्य भी शुरू किए गए.
हर मतदाता को मतदान के लिए करें प्रेरित: मुख्यमंत्री ने कहा निकाय क्षेत्र की जनता अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रही है. हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें. चुनाव प्रचार के साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान भी सतत चलते रहना चाहिए. अधिकाधिक मतदान लोकतंत्र की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है. गर्मी होने के बावजूद मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कोई चूक नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी ने चुनाव में जीत का फॉर्मूला समझाते हुए जनसंर्पक और संवाद पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए वार्डों में सभी प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सुबह-शाम डोर टू डोर जनसंर्पक करें. दोपहर में सामाजिक टोली के रूप में अलग अलग वर्गों यथा अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी आदि के साथ बैठक कर संवाद करें. कोई भी समुदाय छूटना नहीं चाहिए. हर व्यक्ति तक मजबूत कानून व्यवस्था और विकास से आए बदलाव का संदेश पहुंचना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. हर कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है. उन्होंने सभी सांसदों, विधायकों को लक्ष्य देते हुए कहा कि सांसद-विधायक अपने अपने क्षेत्र के निकाय में पार्टी प्रत्याशी की जीत दर्ज कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने संगठन पदाधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी निकाय चुनाव में लगाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर वार्ड में एक नुक्कड़ सभा होनी चाहिए जिससे पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहोल बनेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कोई व्यक्ति पार्टी से नाराज है लंबे वक्त तक पार्टी की सेवा करने के बाद उसे टिकट नहीं मिला है और वह फिर भी चुनाव के लिए खड़ा हो गया है तो उसको समझाइए. उसे यह बताइए कि सिर्फ पार्षद ही नहीं बल्कि और भी सरकारी विभागों समेत अन्य ग्रहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मनोनीत करने की व्यवस्था है पार्षद भी मनोनीत किए जाएंगे, यदि कोई कार्यकर्ता अच्छा कार्य कर रहा है तो उसे पूरा मौका दिया जाएगा. पार्टी से नाराज होकर कोई कार्यकर्ता अलग होकर बेवजह यदि नुकसान पहुंचाने की स्थिति में है तो उसे वरिष्ठ जन समझा-बुझाकर चीजों को मैनेज करें.