ETV Bharat / state

वाराणसी: CM योगी ने RSS पदाधिकारियों के साथ राम मंदिर निर्माण पर की गोपनीय बैठक - यूपी की खबरें

सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने एक अतिगोपनीय मीटिंग की. मीटिंग में आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में राम मंदिर निर्माण, बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है.

etv bharat
इसमें राम मंदिर निर्माण समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:51 AM IST

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने शिवपुर में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण, बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि, इस बैठक से मीडिया को काफी दूर रखा गया था. किसी भी संघ या बीजेपी कार्यकर्ता ने इस पूरी बैठक प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.

सीएम योगी ने आरएसएस पदाधिकारियों संग की बैठक.

अंतिम वक्त बदल दी गई मीटिंग की जगह

यह मीटिंग शिवपुर क्षेत्र के कोईराजपुर में संत अतुलानंद स्कूल में हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर गंभीर मंथन किया. बैठक के बारे में आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को पहले संघ के सिगरा स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था, लेकिन अचानक इसके स्थान में परिवर्तन कर इसे शिवपुर इलाके में किया गया, जहां आज शाम को ही संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंच गए थे. भैयाजी जोशी की मौजूदगी में सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चली बैठक में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई.

मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर हुई चर्चा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में संघ के पदाधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है. बैठक प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में किया जाना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी मंगलवार शाम बनारस पहुंचे हैं. वह कोईराजपुर स्थित स्कूल में ही ठहरे हुए हैं. संघ के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को लोहता स्थित माधव सेवा प्रकल्प में भी होनी है. इस बैठक के लिए काशी और अवध प्रांत के पदाधिकारी भी बनारस पहुंच चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राम मंदिर के साथ ही बीएचयू में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर भी मंथन हुआ है. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन इस पूरे मामले में संघ का कोई भी पदाधिकारी है, बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

ये भी पढ़े- 2 दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने शिवपुर में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण, बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि, इस बैठक से मीडिया को काफी दूर रखा गया था. किसी भी संघ या बीजेपी कार्यकर्ता ने इस पूरी बैठक प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.

सीएम योगी ने आरएसएस पदाधिकारियों संग की बैठक.

अंतिम वक्त बदल दी गई मीटिंग की जगह

यह मीटिंग शिवपुर क्षेत्र के कोईराजपुर में संत अतुलानंद स्कूल में हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर गंभीर मंथन किया. बैठक के बारे में आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को पहले संघ के सिगरा स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था, लेकिन अचानक इसके स्थान में परिवर्तन कर इसे शिवपुर इलाके में किया गया, जहां आज शाम को ही संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंच गए थे. भैयाजी जोशी की मौजूदगी में सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चली बैठक में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई.

मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर हुई चर्चा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में संघ के पदाधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है. बैठक प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में किया जाना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी मंगलवार शाम बनारस पहुंचे हैं. वह कोईराजपुर स्थित स्कूल में ही ठहरे हुए हैं. संघ के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को लोहता स्थित माधव सेवा प्रकल्प में भी होनी है. इस बैठक के लिए काशी और अवध प्रांत के पदाधिकारी भी बनारस पहुंच चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राम मंदिर के साथ ही बीएचयू में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर भी मंथन हुआ है. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन इस पूरे मामले में संघ का कोई भी पदाधिकारी है, बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

ये भी पढ़े- 2 दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Intro:वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के शिवपुर क्षेत्र के कोईराजपुर में संत अतुलानंद स्कूल में संघ के पदाधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक इस गोपनीय बैठक में संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ ही कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें श्री राम मंदिर निर्माण के साथ ही कई अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि इस बैठक से मीडिया को काफी दूर रखा गया था और किसी भी संघ कार्यकर्ता या फिर बीजेपी कार्यकर्ता ने इस पूरी बैठक प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है उनका कहना है यह अति गोपनीय बैठक थी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ के पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर गंभीर मंथन किया है.Body:वीओ-01 बैठक के बारे में आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को पहले संघ के सिगरा स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था लेकिन अचानक से इसके स्थान में परिवर्तन कर इसे शिवपुर इलाके में किया गया. जहां पर आज शाम को ही संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंच गए थे. उनकी मौजूदगी में सर कार्यवाह कृष्णगोपाल सहित अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चली बैठक में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई. बनारस में राम मंदिर के संबंध में बैठक के कारणों से संबंधित सवाल पर संघ के पदाधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Conclusion:वीओ-02 फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में संघ के पदाधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में किया जाना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संघ के सूत्रों का कहना है कि इस बैठक को बहुत गोपनीय रखा गया है. पहले संघ पदाधिकारियों को सिगरा स्थित संघ कार्यालय में बैठक या विश्राम करना था, लेकिन बाद में कोईराजपुर में बैठक का निर्णय लिया गया. भैयाजी जोशी मंगलवार शाम को बनारस पहुंचे हैं, वह कोइराजपुर स्थित स्कूल में ही ठहरे हुए हैं. संघ की प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को लोहता स्थित माधव सेवा प्रकल्प में भी होनी है. इस बैठक के लिए काशी और अवध प्रांत के पदाधिकारी भी बनारस पहुंच चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राम मंदिर के साथ ही बीएचयू में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर भी मंथन हुआ है इसके अतिरिक्त भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है लेकिन इस पूरे मामले में संघ का कोई भी पदाधिकारी है बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.