ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले-बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयार रहें सभी अधिकारी - सीएम योगी का वाराणसी दौरा

वाराणसी मेंदौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में बोले कि बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए सभी अधिकारी तैयार रहें. मुख्यमंत्री ने बनारस से तिरंगा अभियान की औपचारिक शुरुआत की.

ETV BHARAT
सीएम योगी
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:01 PM IST

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य शुरू है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिकता पर पूरा कराएं. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई जिलों में बाढ़ की संभावनाओं के साथ ही कम बारिश वाले जिलों में सूखे से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

वहीं, सीएम योगी ने वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव मंदिर(Baba Kal Bhairav ​​Temple Varanasi) सहित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन(Darshan Puja at Shrikashi Vishwanath Temple) किया. यहां सावन में विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाराणसी में लहरतारा फुलवरिया निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल के जनपदों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबको प्रिकॉशनरी डोज लगवाए जाने के लिए आह्वान किया है. इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर निशुल्क लोगों को डोज लगवाया जाए.

सीएम ने कहा की जनपदों के जिलाधिकारी संभावित बाढ़ एवं सूखा के लिए समुचित तैयारी रखें. 10 करोड़ की लागत से अधिक एवं उससे कम लागत की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित रूप से मानिटरिंग सुनिश्चित किया जाए. कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी स्तर पर सफलता एवं लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.
सीएम ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत 100 फीसदी बायोमेट्रिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो और किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आमजन से लोगों को जुड़ना होगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुणवत्ता युक्त कार्य संपन्न किया जाए. इसके अंतर्गत पेयजल आपूर्ति शुद्धता के साथ सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती सुनिश्चित किया जाए.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें बहुत शिकायतें मिल रही है. जिलों के जिलाधिकारी इसे गंभीरता से लें, लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो. इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले तो संबंधितो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.गौ आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया. स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए. सीएम ने गांव, नगर एवं जनपद को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए विशेष जोर देते हुए शिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष रूचि लेने का आदेश दिया.

प्रत्येक जनपद में रोजगार मेले का प्रभावी आयोजन किया जाए. रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जाए और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत घरोनी कार्य में गरीब और आमजन लोगों के लिए स्वामित्व देता है. वहीं, अपराध नियंत्रण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धर्म स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाने अथवा उनकी आवाज को नियंत्रित किए जाने के संबंध में सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को इतिश्री न समझा जाए. यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. पुलिस अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें और निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करते रहे.

अवैध बस एवं ऑटो स्टैंड किसी भी दशा में संचालित नहीं होने चाहिए. कहीं भी अवैध तरीके से संचालित है, तो इसे कड़ाई से बंद कराया जाए. मुख्यमंत्री ने अवैध वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए. जन शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग किए जाने का निर्देश दिया. शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में खानापूर्ति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आखिर किन सरकारी दफ्तरों में सबसे ज्यादा अटकती हैं शिकायतें, क्या है वजह? जान लीजिए


इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान का औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने काशी विद्यापीठ विकासखंड के पंचायती राज विभाग के सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खंड निरीक्षक नृपेंद्र सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव राजेश्वर नारायण व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ अमर अनुपम सहित पांच लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और वहां से सर्किट हाउस आकर जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य शुरू है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिकता पर पूरा कराएं. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई जिलों में बाढ़ की संभावनाओं के साथ ही कम बारिश वाले जिलों में सूखे से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

वहीं, सीएम योगी ने वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव मंदिर(Baba Kal Bhairav ​​Temple Varanasi) सहित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन(Darshan Puja at Shrikashi Vishwanath Temple) किया. यहां सावन में विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाराणसी में लहरतारा फुलवरिया निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल के जनपदों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबको प्रिकॉशनरी डोज लगवाए जाने के लिए आह्वान किया है. इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर निशुल्क लोगों को डोज लगवाया जाए.

सीएम ने कहा की जनपदों के जिलाधिकारी संभावित बाढ़ एवं सूखा के लिए समुचित तैयारी रखें. 10 करोड़ की लागत से अधिक एवं उससे कम लागत की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित रूप से मानिटरिंग सुनिश्चित किया जाए. कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी स्तर पर सफलता एवं लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.
सीएम ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत 100 फीसदी बायोमेट्रिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो और किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आमजन से लोगों को जुड़ना होगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुणवत्ता युक्त कार्य संपन्न किया जाए. इसके अंतर्गत पेयजल आपूर्ति शुद्धता के साथ सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती सुनिश्चित किया जाए.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें बहुत शिकायतें मिल रही है. जिलों के जिलाधिकारी इसे गंभीरता से लें, लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो. इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले तो संबंधितो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.गौ आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया. स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए. सीएम ने गांव, नगर एवं जनपद को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए विशेष जोर देते हुए शिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष रूचि लेने का आदेश दिया.

प्रत्येक जनपद में रोजगार मेले का प्रभावी आयोजन किया जाए. रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जाए और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत घरोनी कार्य में गरीब और आमजन लोगों के लिए स्वामित्व देता है. वहीं, अपराध नियंत्रण में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धर्म स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाने अथवा उनकी आवाज को नियंत्रित किए जाने के संबंध में सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को इतिश्री न समझा जाए. यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. पुलिस अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें और निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करते रहे.

अवैध बस एवं ऑटो स्टैंड किसी भी दशा में संचालित नहीं होने चाहिए. कहीं भी अवैध तरीके से संचालित है, तो इसे कड़ाई से बंद कराया जाए. मुख्यमंत्री ने अवैध वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए. जन शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग किए जाने का निर्देश दिया. शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में खानापूर्ति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आखिर किन सरकारी दफ्तरों में सबसे ज्यादा अटकती हैं शिकायतें, क्या है वजह? जान लीजिए


इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान का औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने काशी विद्यापीठ विकासखंड के पंचायती राज विभाग के सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खंड निरीक्षक नृपेंद्र सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव राजेश्वर नारायण व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ अमर अनुपम सहित पांच लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और वहां से सर्किट हाउस आकर जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.