वाराणसी: सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की रूप रेखा तय करने के साथ ही काशी के विद्वतजनों को पुरोहित कल्याण बोर्ड का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी है.
दरअसल, सीएम योगी ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में 6 और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा और शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया है. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार सीएम योगी ने श्री काशी विद्वत परिषद के विद्वतजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विद्वत परिषद के महामंत्री राम नारायण द्विवेदी को पुरोहित कल्याण बोर्ड का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी. सीएम ने कहा कि वो जल्द नियमावली तैयार कर उसका ड्राफ्ट उन्हें सौंपे.
यह भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, खलासी फरार
गौरतलब है कि योगी सरकार ने सन्तों पुजारियों के हितों के लिए पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है, जिसके तहत इन सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से बकायदा 2022-23 के बजट में गठन की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये की राशि भी घोषित की है, जिससे सन्तों पुजारियों और विद्वानों के हितों में कार्य किया जा सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप