वाराणसी: नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी काशी पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका भव्य स्वागत हुआ. पुष्प वर्षा, स्वास्तिवाचन और डमरू की गड़गड़ाहट के साथ सीएम ने काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष अनुष्ठान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार पूजन कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री नेपाली मंदिर गए. यहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चना किया. उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.
मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मंदिरों को फूल-माला से सजाया गया है. पूजा पाठ का भव्य आयोजन भी कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी पहुंचेंगे शेर सिंह देउबा, सीएम योगी करेंगे आगवानी
यहां दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात को स्मार्ट सिटी योजना से बनाए गए खिड़किया घाट के विकास कार्य और कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद सेतु निगम के अभियंता को युद्ध स्तर पर आरओबी के निर्माण कार्य पूरा करने के के निर्देश दिए.
निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को पूरी तरह अपनाए जाने औप गुणवत्तापूर्ण काम करने पर विशेष जोर दिया. निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने की बात कही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप