वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सारनाध के पुरातात्विक खंडहर परिसर में धमेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन किया. अमिताभ बच्चन की आवाज में 'बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि' मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 9 नवंबर को लाइट एंड साउंड सिस्टम का शुभारंभ किया था. पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड सिस्टम शो 7 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से पर्यटन विभाग की स्वर्णिम योजना में शुमार हैं.
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम योगी
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ, 30 नवंबर को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के जनसभा स्थल, राजघाट, भैंसासुर स्थित रैदास मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी एवं स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.