वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचे. यहां वह बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वाराणसी के आसपास के जिलों के अधिकारी शामिल होंगे.
अस्थायी कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री रविवार को लगभग 1:30 बजे वाराणसी पहुंचे, जहां वह बीएचयू में अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों की जांच, इलाज व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह मंडल स्तर की समीक्षा बैठक करेंगे और कोरोना से जीतने के लिए सभी स्थितियों की जानकारी भी लेंगे. उसके बाद लगभग 4:30 बजे वह बीएचयू से सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी के द्वारा होना था शुभारंभ
सूत्रों की माने तो बीएचयू के अस्थाई अस्पताल का पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किया जाना था, लेकिन वर्तमान में कार्यक्रम टल गया है. मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत आगामी 2 दिनों में अस्पताल संचालित होने लगेगा और यहां मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी.
एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वह यहां अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वाराणसी के आसपास के जिलों के अधिकारी शामिल होंगे.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचे. यहां वह बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वाराणसी के आसपास के जिलों के अधिकारी शामिल होंगे.
अस्थायी कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री रविवार को लगभग 1:30 बजे वाराणसी पहुंचे, जहां वह बीएचयू में अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों की जांच, इलाज व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह मंडल स्तर की समीक्षा बैठक करेंगे और कोरोना से जीतने के लिए सभी स्थितियों की जानकारी भी लेंगे. उसके बाद लगभग 4:30 बजे वह बीएचयू से सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी के द्वारा होना था शुभारंभ
सूत्रों की माने तो बीएचयू के अस्थाई अस्पताल का पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किया जाना था, लेकिन वर्तमान में कार्यक्रम टल गया है. मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत आगामी 2 दिनों में अस्पताल संचालित होने लगेगा और यहां मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी.