बरेली: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हिमालय थाना के गांव जलग्रां में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना घटी. जिसमें यूपी के बरेली जिले के रहने वाले पिता-पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शाहिद (48) और उसके छोटे बेटे सादिक (18) ने रात को अंगीठी और हीटर जलाकर सोने थे. घटना की जानकारी उस समय लगी जब रविवार सुबह शाहिद का बड़ा बेटा शरीफ चाय लेकर अपने पिता और भाई के कमरे में पहुंचा. उसने देखा कि दोनों बेसुध पड़े हुए हैं, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया. पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों मृतक बरेली के शाही थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद आजम नगर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि शाहिद पिछले 20 सालों से अपने दोनों बेटों के साथ अमर सिंह वार्ड नंबर 3, कुम्हारा दा मुहल्ला गांव जलग्रां में सब्जी बेचने का काम कर रहे थे. शरीफ ने बताया कि शनिवार रात तबीयत खराब होने के कारण अलग कमरे में सो गया था, जबकि उसके पिता और छोटा भाई एक ही कमरे में सो रहे थे. सुबह जब वह दोनों को उठाने गया, तो दोनों बिस्तर पर बेसुध पड़े थे. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि दोनों अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे थे.
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच से ये प्रतीत हो रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : महज 15 सौ रुपये की चोरी के शक में 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, 48 घंटे में मामला सुलझा कर पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार