वाराणसी: पूर्वांचल में चुनावी तैयारियों का शंखनाद आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प सभाओं के रूप में किया जा रहा है.वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजय संकल्प सभा को संबोधित करने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए विपक्ष को घेर रहे हैं. उसके बाद यह माना जा रहा है कि वाराणसी से मुख्यमंत्री विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलेंगे. लगातार पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान में अजहर मसूद के छुपे होने से लेकर अन्य कई मुद्दों पर सीएम योगी काफी हमलावर हैं.
मुख्यमंत्री का वाराणसी आगमन इस दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह चुनावी तारीखों के एलान के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. जनसभा को संबोधित करने से पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. हाल ही में प्रियंका गांधी ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. कुछ इसी तर्ज पर सीएम का भी कार्यक्रम वाराणसी में संपन्न होना है. फिलहाल सीएम आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. सुरक्षा की दृष्टि से मंच से लेकर पूरे मैदान तक पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है.
होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहेंगे. वह भी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिलहाल लगभग 1:20 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वाराणसी के पुलिस लाइन पर उतरेगा और यहां से सीधे सड़क मार्ग से वह विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. दर्शन के बाद लगभग 3:00 बजे मुख्यमंत्री छोटा कटिंग मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर वह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और यहां से गुजरात के गांधीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे.