वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के दो दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस में रविवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की. यहां सारनाथ की वारदात पर सीएम योगी ने कहा कि सारनाथ जैसी वारदात कभी न हो. सीएम ने कहा कि बच्चे का अगवाकर हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. अपराधी से निपटने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं करें.
जनपद में 30 करोड़ की संपत्ति जब्त
मिशन माफिया पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मिशन माफिया में बहुत कार्रवाई हुई. वाराणसी में ही 30 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इस तरह की कार्रवाई आगे जारी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि माफिया पर कार्रवाई का आमजन में पुलिसिंग को लेकर अच्छा संदेश जाता है और पुलिस पर भरोसा भी बढ़ता है.
पुलिस की अच्छी छवि का जाता है संदेश
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव शुभारंभ पर बहुत कार्यक्रम हुए. इसे हर वर्ष करते रहना है. शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड से सलामी देने के कार्य हों. बाबा विश्वनाथ को पुलिस बैंड की सलामी से सम्मान देने का सीएम ने सुझाव दिये. ऐसे कार्यों से पुलिस की अच्छी छवि का संदेश जाता है.
लगेंगे 720 एडवांस सर्विलांस कैमरे
मुख्यमंत्री को पुलिस अफसरों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम की ओर से यातायात नियंत्रण, कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने, किसी प्रकार की आफ-द-रुल्स गतिविधि पर नजर रखने और उसे पकड़ने के लिए पूरे शहर के चौराहों और प्रमुख स्थलों पर 720 एडवांस सर्विलांस कैमरा लगाए जा रहे हैं.