ETV Bharat / state

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट व स्मार्टफोन ...पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए.

े्िुे्
्िुिु
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:15 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में हैं. भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की दिशा ही देश की दिशा होगी. भारत दुनिया मे ताकत के रूप में उभर रहा है और वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का कोरोना प्रबंधन पूरी दुनिया में अव्वल रहा है. इसे पूरी दुनिया में सराहा गया. उन्होंने बताया कि अमेरिका की आबादी भारत की आबादी की एक चौथाई हैं, किन्तु कोरोना काल मे भारत की अपेक्षा वहां डेढ़ गुना मौतें हुई.

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान मैंने महसूस किया कि छात्र-छात्राएं पढ़ना चाहते हैं लेकिन संसाधन के अभाव में वे बेबस थे. ऐसे में उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने का फैसला लिया.

वह बोले कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे. वाराणसी के 90 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

इसके साथ ही डिजिटल एसेसरीज भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट एवं स्मार्टफोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए चालू किए गए स्टार्टअप, स्टैंड अप, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से सूचनाएं समाहित की गई है.

उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरसाइज दुनिया में शुरू हुई है, हमारे युवा भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें. इसी उद्देश्य के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं व छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले 10 हजार बच्चों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं. स्नातक सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई के छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में लागू की है. काशीवासियों को गर्व है कि उनके सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका विशेष ध्यान एवं लगाव के साथ ही लाभ यहां के लोगों को मिलता है.

काशी से पूरी दुनिया को दृष्टि प्राप्त होती है. काशी विकास के प्रत्येक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समय के अनुरूप काशी विकास नहीं कर पाया था, लेकिन आज 7 वर्षों में अपने प्राचीनता एवं आध्यात्मिकता को बनाए रखते हुए काशी विकास के प्रगति पर अग्रणी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय पुनरुद्धार कार्यक्रम में आमंत्रित राष्ट्रपति को जाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मना कर दिया था, बावजूद इसके तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे.

काशी में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में काम करने वाले कामगारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया और उनके साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया था.

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यह आज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि है. उन्होंने गंगा की निर्मलता व अविरलता के लिए प्रधानमंत्री की नमामि गंगे योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज गंगा निर्मल हुई है और अविरलता के साथ बह रही है. मुख्यमंत्री ने लगभग 1200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में हैं. भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की दिशा ही देश की दिशा होगी. भारत दुनिया मे ताकत के रूप में उभर रहा है और वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का कोरोना प्रबंधन पूरी दुनिया में अव्वल रहा है. इसे पूरी दुनिया में सराहा गया. उन्होंने बताया कि अमेरिका की आबादी भारत की आबादी की एक चौथाई हैं, किन्तु कोरोना काल मे भारत की अपेक्षा वहां डेढ़ गुना मौतें हुई.

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान मैंने महसूस किया कि छात्र-छात्राएं पढ़ना चाहते हैं लेकिन संसाधन के अभाव में वे बेबस थे. ऐसे में उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने का फैसला लिया.

वह बोले कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे. वाराणसी के 90 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

इसके साथ ही डिजिटल एसेसरीज भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट एवं स्मार्टफोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए चालू किए गए स्टार्टअप, स्टैंड अप, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से सूचनाएं समाहित की गई है.

उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरसाइज दुनिया में शुरू हुई है, हमारे युवा भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें. इसी उद्देश्य के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं व छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले 10 हजार बच्चों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं. स्नातक सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई के छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में लागू की है. काशीवासियों को गर्व है कि उनके सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका विशेष ध्यान एवं लगाव के साथ ही लाभ यहां के लोगों को मिलता है.

काशी से पूरी दुनिया को दृष्टि प्राप्त होती है. काशी विकास के प्रत्येक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समय के अनुरूप काशी विकास नहीं कर पाया था, लेकिन आज 7 वर्षों में अपने प्राचीनता एवं आध्यात्मिकता को बनाए रखते हुए काशी विकास के प्रगति पर अग्रणी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय पुनरुद्धार कार्यक्रम में आमंत्रित राष्ट्रपति को जाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मना कर दिया था, बावजूद इसके तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे.

काशी में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में काम करने वाले कामगारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया और उनके साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया था.

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यह आज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि है. उन्होंने गंगा की निर्मलता व अविरलता के लिए प्रधानमंत्री की नमामि गंगे योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज गंगा निर्मल हुई है और अविरलता के साथ बह रही है. मुख्यमंत्री ने लगभग 1200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.