वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. प्रधानमंत्री के आने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपनी एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान चौबेपुर के नजदीक उमरहां में स्वर्वेद मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से स्वर्वेद महामंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां सीएम का स्वागत विहंगम योग के सतगुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज व संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया. गुरूकुल के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 300 मीटर दूर स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर यहां करोड़ों रुपये की लागत से बनाए जा रहे स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम तल का अवलोकन किया. उन्होंने शिल्पकलाओं व राजस्थानी शिल्पकारों के तरासे जा रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के ग्राउंड, हेलीपैड, विहंगम योग के अनुयाईयों के बैठने, रहने व यातायात की जानकारी ली.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के बीएलडब्ल्यू सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित किए जा रहे तैयारियों के विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.