वाराणसी : अपनी ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए हर दिन बनारस के कायाकल्प की कोशिश हो रही है. बीते दिनों जहां पीएम मोदी ने काशी को हज़ारों करोड़ की योजनाओं की सौगात दी तो वहीं मंगलवार को सीएम योगी ने काशी में विकास के नए पत्थर को जोड़ दिया है. जी हां! सीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत वर्चुअल माध्यम से वाराणसी में 3 नई आधुनिक सेवाओं को जोड़ा है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया. इसके तहत उन्होंने वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत वातानुकूलित ई-बसों के संचालन के लिए ई-चार्जिंग बस स्टेशन व शहर के 7 स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा का लोकार्पण किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 6 पार्कों एवं एक कुंड का पुनर्विकास एवं सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया.
ई-चार्जिंग स्टेशन की सौग़ात
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-ll परियोजना के अंतर्गत बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा 14 शहरों में 700 वातानुकूलित ई-बसों का संचालन किया जा रहा है.
इस क्रम में वाराणसी में भी 50 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत नगर में ई-बसों के संचालन के लिए जनपद के राजातालाब तहसील के गौरमधुकरशाहपुर गांव में ई-बस चार्जिग स्टेशन का निर्माण कराया गया है. इस नवनिर्मित ई-बस चार्जिंग स्टेशन में 2 सब स्टेशन बनाए गए हैं.
इसमें एक बार में कुल 30 ई-बसें चार्ज हो सकेंगी. औसतन एक ई-बस को चार्ज होने में 60-90 मिनट का समय लगेगा. इसके उपरांत ई-बस 120 किमी का सफर तय कर पाएंगी.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: ओलंपियन ललित उपाध्याय ने ठुकराया यूपी सरकार की नौकरी का ऑफर, जानें वजह
शहर के हिस्से हुए वाईफाई लैस
शहर के रुद्राक्ष अंतर राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, शहीद उद्यान पार्क, सारनाथ संग्राहलय, चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डा, कचहरी, अंबेडकर चौराहा व गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग सहित 7 स्थानों पर फ्री वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा के लोकार्पण से नगरवासी मोबाइल नंबर एवं वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से लॉग-इन कर 30 मिनट तक निशुल्क वाई-फाई का लाभ ले सकेंगे.
इन पार्कों की बदलेगी सूरत
वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत विजय नगर पार्क, रामपुरी पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क, दास नगर पार्क, नील कॉटेज पार्क, कैलगढ़ कॉलोनी पार्क एवं रामजानकी सेवा समिति कुंड पूर्व से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इसके कारणवश नगरवासी उनका लाभ नहीं ले पाते.
वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत इन 6 पार्को एवं एक कुंड का पुनर्विकास एवं सुंदरीकरण कराया जाएगा. इसमें लैंडस्केपिंग, पाथवे आदि का कार्य, हाई-मास्ट एवं सोलर लाइट, कीओस्क, ओपन जिम, किड्स प्ले एरिया आदि का कार्य कराया जाएगा.