वाराणसी: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर राघव जुयाल इन दिनों बनारस में हैं. बीते 3 से 4 दिनों से लगातार राघव बनारस की गलियों से लेकर सड़कों, गंगा घाट से लेकर गंगा उस पार रेत पर जाकर खूब मस्ती करते देखे जा रहे हैं.
राघव कभी गंगा की रेत में लेट कर मालिश करवाते नजर आ रहे हैं तो कभी गलियों में बनारसियों के साथ मस्ती कर रहे हैं. उनके मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बनारस में राघव को ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में चौक एरिया में कवर किया. जहां राघव पहुंचे थे बनारस की मशहूर पान की दुकान पर बनारसी पान का स्वाद लेने.
बनारस की कुबेर पान भंडार की दुकान शहर की सबसे पुरानी पान की दुकान में शामिल है. चौक एरिया के चित्रा स्थित इस पान की दुकान पर बैठे उत्कर्ष के साथ राघव की तस्वीरें भी सामने लीं.
उत्कर्ष ने बताया कि राघव उनके यहां आए और आम आदमियों की तरह पान मांगा. लेकिन जब उनकी पहचान उन्होंने कर ली तो उन्होंने बड़ी मस्ती के साथ पान का मजा लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
राघव के चेहरे से मास्क हटाते ही बहुत से लोगों ने उन्हें पहचान लिया और राघव ने सभी के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान ईटीवी के सवाल पर राघव ने कहा बनारस में बहुत बढ़िया लगा, यह कहते हुए वह फिर से बनारस की सकरी गलियों में कहीं गुम हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप