ETV Bharat / state

वाराणसी: भेलूपुर जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव, कई बेहोश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भेलूपुर जल संस्थान में रखे क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मच गया. कई लोग मौके पर ही बेहोश हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रिसाव को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया, जिससे लोगों को राहत मिली.

chlorine gas leak in bhelupur water institute
भेलूपुर जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:26 AM IST

वाराणसी: भेलूपुर जल संस्थान में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा. कुछ लोग तो गैस के रिसाव से मौके पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें कबीर चौरा हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं पुलिस ने बैरीकेडिंग कर जल संस्थान जाने वाले सभी लोगों को रोक दिया.

भेलूपुर जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव.

प्रत्यक्षदर्शी विक्की वर्मा ने बताया, 'अचानक जल संस्थान से गैस रिसाव होने लगा, जिससे हम लोगों का दम घुटने लगा. हम लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले जितने भी यहां लोग मौजूद थे, उनको हटा दिया गया. गैस रिसाव की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को डायवर्ट किया.'

सीओ फायर ब्रिगेड अमितेश सिंह ने बताया, 'जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था. हमें जैसे ही सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर पहुंची. तुरंत हमने पानी का छिड़काव किया, ताकि क्लोरीन गैस पानी में घुल जाए, क्योंकि यह गैस घुलनशील होती है. काफी अंधेरा होने की वजह से सिलेंडर कहां है, यह हमें देखने में थोड़ा समय लगा. कुछ देर बाद सिलेंडर हमें दिख गया और हमने उसे रिसीव कर लिया. लगभग 2 घंटे रेस्क्यू में लगा. अब यहां सब ठीक है.'

हानिकारण होती है क्लोरीन गैस
क्लोरीन गैस की तेज गंध होती है. यह आंख, त्वचा और श्वसन तंत्र के लिए हानिकारक होती है. इससे गले में घाव, खांसी और त्वचा में जलन हो सकती है. इससे सांस लेने में भी समस्या होती है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: सावन में बाबा को चढ़ने वाली मदार की माला का मिलना हुआ मुश्किल

क्लोरीन गैस का उपयोग
क्लोरीन गैस एक महत्वपूर्ण औषधीय घटक भी है. पानी की शुद्धता के लिए भी इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.

वाराणसी: भेलूपुर जल संस्थान में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा. कुछ लोग तो गैस के रिसाव से मौके पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें कबीर चौरा हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं पुलिस ने बैरीकेडिंग कर जल संस्थान जाने वाले सभी लोगों को रोक दिया.

भेलूपुर जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव.

प्रत्यक्षदर्शी विक्की वर्मा ने बताया, 'अचानक जल संस्थान से गैस रिसाव होने लगा, जिससे हम लोगों का दम घुटने लगा. हम लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले जितने भी यहां लोग मौजूद थे, उनको हटा दिया गया. गैस रिसाव की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को डायवर्ट किया.'

सीओ फायर ब्रिगेड अमितेश सिंह ने बताया, 'जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था. हमें जैसे ही सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर पहुंची. तुरंत हमने पानी का छिड़काव किया, ताकि क्लोरीन गैस पानी में घुल जाए, क्योंकि यह गैस घुलनशील होती है. काफी अंधेरा होने की वजह से सिलेंडर कहां है, यह हमें देखने में थोड़ा समय लगा. कुछ देर बाद सिलेंडर हमें दिख गया और हमने उसे रिसीव कर लिया. लगभग 2 घंटे रेस्क्यू में लगा. अब यहां सब ठीक है.'

हानिकारण होती है क्लोरीन गैस
क्लोरीन गैस की तेज गंध होती है. यह आंख, त्वचा और श्वसन तंत्र के लिए हानिकारक होती है. इससे गले में घाव, खांसी और त्वचा में जलन हो सकती है. इससे सांस लेने में भी समस्या होती है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: सावन में बाबा को चढ़ने वाली मदार की माला का मिलना हुआ मुश्किल

क्लोरीन गैस का उपयोग
क्लोरीन गैस एक महत्वपूर्ण औषधीय घटक भी है. पानी की शुद्धता के लिए भी इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.