ETV Bharat / state

CM Yogi Visit Varanasi: सीएम योगी बोले- ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना - CM Yogi visit to Varanasi

वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने औषधि के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. इसके बाद शहर की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. संबोधन के दौरान सीएम ने फार्मा सेक्टर से जुड़े लोगों को इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करते हुए कहा कि फार्मा सेक्टर में अपार संभावनाएं है जो भारती की तस्वीर बदल सकती हैं.

CM Yogi visit to Varanasi:
CM Yogi visit to Varanasi:
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने आशा महाविद्यालय बाबतपुर में आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी प्राचीन काल से आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी के रूप में दुनिया में विख्यात रही है.

औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार
औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मस्थली काशी अपने पुरातन आत्मा को समेटे हुए आज वैश्विक मंच पर स्थापित हुई है. काशी प्राचीन काल से ही हर कालखंड में कुछ नया करती रही है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर इसका मूर्त रूप है. महामना मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मा के क्षेत्र में कुछ करने की प्रेरणा उन्होंने 100 वर्ष पूर्व ही दे दी थी. मदन मोहन मालवीय ने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था.

अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी
अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी
सीएम ने कहा कि गत वर्षों में भारत में अपार संभावनाएं बनी है. देश में बहुत कुछ नया हो रहा है. दुनिया का हर पांचवा-छठा व्यक्ति भारत में तथा देश का हर पांचवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने सामर्थ्य एवं ताकत का प्रदर्शन मानवता के दौर में किया है. कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में हमें पीपी किट एवं दवाई बाहर से मंगाने पड़ते थे, किन्तु एक-दो माह के अंदर ही देश में पीपी किट एवं कोरोना से संबंधित दवाएं बनने लगी. इतना ही नहीं 9 माह के अंदर देश में दो स्वदेशी वैक्सीन भी बन गई थी. भारत में 220 करोड़ वैक्सीन के डोज निःशुल्क लोगों को उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों को भी भारत ने वैक्सीन उपलब्ध कराई. इस तरह नए भारत की नई तस्वीर लोगों ने देखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फार्मा का फील्ड बहुत बड़ा है. यदि इस क्षेत्र में समयबद्ध कार्य किया जाए, तो भारत ही नहीं दुनिया में मजबूत पकड़ बना सकता है. वाराणसी और पटना के बीच दवा का सबसे बड़ा बाजार वाराणसी एवं गोरखपुर में है. गोरखपुर से काठमांडू तक दवाओं की आपूर्ति होती है. मुख्यमंत्री ने फार्मा के क्षेत्र में नये रिसर्च की संभावनाओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नए भारत की नई तस्वीर लोगों ने देखी. ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.

उन्होंने कहा कि वे दुनिया के 20 बड़े देश, जिनका 75 फ़ीसदी से अधिक पेटेंट, जीडीपी आदि पर अधिकार है, वे जी-20 देश कहलाते हैं. आज उनका नेतृत्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. जी-20 देशों के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें से वाराणसी में 6, लखनऊ में तीन, आगरा एवं गौतम बुद्ध नगर में एक-एक बैठके होंगी. इसके साथ ही साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट देश में आयोजित किए गए हैं. फार्मा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अब तक 20 लाख से अधिक युवाओं को उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया. उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा.

यह भी पढे़ं:Sant Niranjan Das: सुखबीर सिंह बादल पहुंचे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इस मंदिर में किया दर्शन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने आशा महाविद्यालय बाबतपुर में आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी प्राचीन काल से आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी के रूप में दुनिया में विख्यात रही है.

औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार
औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मस्थली काशी अपने पुरातन आत्मा को समेटे हुए आज वैश्विक मंच पर स्थापित हुई है. काशी प्राचीन काल से ही हर कालखंड में कुछ नया करती रही है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर इसका मूर्त रूप है. महामना मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मा के क्षेत्र में कुछ करने की प्रेरणा उन्होंने 100 वर्ष पूर्व ही दे दी थी. मदन मोहन मालवीय ने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था.

अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी
अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार में सीएम योगी
सीएम ने कहा कि गत वर्षों में भारत में अपार संभावनाएं बनी है. देश में बहुत कुछ नया हो रहा है. दुनिया का हर पांचवा-छठा व्यक्ति भारत में तथा देश का हर पांचवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने सामर्थ्य एवं ताकत का प्रदर्शन मानवता के दौर में किया है. कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में हमें पीपी किट एवं दवाई बाहर से मंगाने पड़ते थे, किन्तु एक-दो माह के अंदर ही देश में पीपी किट एवं कोरोना से संबंधित दवाएं बनने लगी. इतना ही नहीं 9 माह के अंदर देश में दो स्वदेशी वैक्सीन भी बन गई थी. भारत में 220 करोड़ वैक्सीन के डोज निःशुल्क लोगों को उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों को भी भारत ने वैक्सीन उपलब्ध कराई. इस तरह नए भारत की नई तस्वीर लोगों ने देखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फार्मा का फील्ड बहुत बड़ा है. यदि इस क्षेत्र में समयबद्ध कार्य किया जाए, तो भारत ही नहीं दुनिया में मजबूत पकड़ बना सकता है. वाराणसी और पटना के बीच दवा का सबसे बड़ा बाजार वाराणसी एवं गोरखपुर में है. गोरखपुर से काठमांडू तक दवाओं की आपूर्ति होती है. मुख्यमंत्री ने फार्मा के क्षेत्र में नये रिसर्च की संभावनाओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नए भारत की नई तस्वीर लोगों ने देखी. ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.

उन्होंने कहा कि वे दुनिया के 20 बड़े देश, जिनका 75 फ़ीसदी से अधिक पेटेंट, जीडीपी आदि पर अधिकार है, वे जी-20 देश कहलाते हैं. आज उनका नेतृत्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. जी-20 देशों के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें से वाराणसी में 6, लखनऊ में तीन, आगरा एवं गौतम बुद्ध नगर में एक-एक बैठके होंगी. इसके साथ ही साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट देश में आयोजित किए गए हैं. फार्मा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अब तक 20 लाख से अधिक युवाओं को उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया. उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा.

यह भी पढे़ं:Sant Niranjan Das: सुखबीर सिंह बादल पहुंचे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इस मंदिर में किया दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.