वाराणसीः पीएम मोदी का वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री का फिलहाल ये दो दिवसीय दौरा बताया जा रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री 27 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर आए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 5 और 6 दिसंबर को वाराणसी दौरे के बाद 10 दिसंबर को दोबारा वाराणसी आएंगे. 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक वाराणसी में ही होगी. इसे लेकर फिलहाल तैयारियां शुरू की गई हैं.
जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे का प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिल चुका है. प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पर सबसे पहले सर्किट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ ही वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर शुरू होने वाले 1 महीने तक चलने वाले उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां पर निर्धारित डेडलाइन तक पूर्ण हो चुके कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने के साथ ही पूरे कॉरिडोर की भव्यता को और निखारने के लिए इसकी सजावट और अन्य तैयारियों के बाबत अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वनाथ कॉरिडोर के समारोह के लिए तैयार की गई स्पेशल कमेटी के लोगों के साथ भी बैठक करेंगे. इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक, कैबिनेट मंत्री और कई राज्य मंत्री शामिल हैं. इन लोगों के साथ प्रदेश सरकार से अलग भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कॉरिडोर को लेकर की जा रही तैयारियों के बाबत बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी सरकार इस बार 12 दिसंबर को वाराणसी में कर सकती है विशेष कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप भी जाएंगे. इसकी बड़ी वजह यह है कि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 दिसंबर की रात में रात्रि विश्राम करना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट के नजदीक स्वर्वेद मंदिर में भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को इस मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी यहां पर कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. फिलहाल सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा वाराणसी में रविवार को शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप