वाराणसी: वाराणसी के सिगरा थाना स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) के गेट संख्या तीन के सामने एक फूल-माले की दुकान पर अराजक तत्वों ने नशे की हालत में जमकर तोड़फोड़ की. जिससे दुकान में रखे लाखों के सामान बर्बाद हो गए. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने सिगरा थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया.
दरअसल, वाराणसी के सिगरा क्षेत्र स्थित फूलमंडी के पास फूल-माले की दुकान पर शुक्रवार देर शाम कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दुकान पर रखे फूल-माला को सड़क पर फेक दिया. दुकानदार और उसकी पत्नी का आरोप है कि काशी विद्यापीठ के कुछ छात्रों ने नशे में उनके दुकान पर आकर तोड़फोड़ किया है.
इसे भी पढ़ें - भिवानी में दरका पहाड़, मलबे में दबे कई लोग
दुकानदार की पत्नी ने बताया कि शाम में विद्यापीठ के कुछ छात्र नशे की हालत में दुकान पर आए और उसके पति से 500 रुपये मांगने लगे. लेकिन जब उसके पति ने देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान दुकान में रखे सारे सामान को सड़क पर फेंक दिया और लाठी डंडे से उसके पति की पिटाई भी की.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि छात्रों ने उसके डेढ़ से दो लाख के सामान बर्बाद किए हैं. फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप