ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पहली बार हो रही "स्पोर्ट्स मीट", छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का मौका

केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद (Central University Allahabad) में कई दशकों बाद "स्पोर्ट्स मीट" (Sports Meet) की शुरूआत होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है.

्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 12:16 PM IST

विश्वविद्यालय की पीआरओ, स्पोर्ट्स की हेड और छात्र-छात्राओं ने बताया.

प्रयागराजः केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में कई दशकों के बाद खेल को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू किया गया है. अब विश्वविद्यालय में पहली बार "स्पोर्ट्स मीट" का आयोजन किया जा रहा है. 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक अलग-अलग खेलों का अयोजन किया जाएगा. जिसमें विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है. स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. कई दशकों बाद विश्वविद्यालय के कैंपस में खेलों को प्रोत्साहित करने वाली इस शुरुआत की छात्र-छात्राएं सराहना कर रहे हैं.

1
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फैकल्टी.

वीसी के प्रयासों से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में पिछले दिनों छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे की वजह से चर्चा में रहता था. विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे. कभी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया जाता था. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि वीसी संगीता श्रीवास्तव के प्रयासों की वजह से कैंपस में पठन-पाठन का माहौल बना है, अब उसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

1
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.

शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड ने बताया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड प्रो. अर्चना चहल ने बताया कि 5 दशक पहले विश्वविद्यालय कैंपस में सभी छात्रों के लिए खेलों का आयोजन किया जाता था, जो बंद हो चुका है. बीते सालों में विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेलों की टीमों का चयन किया जाता रहा है, जो अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने जाती थी, लेकिन अब पहली बार कैंपस में छात्र छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय की टीमों के खिलाड़ियों के अलावा विश्वविद्यालय के आम छात्र भी शामिल हो सकते हैं.

ि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.


स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक "स्पोर्ट्स मीट" का आयोजन किया गया है, जिसके तहत अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं. इस "स्पोर्ट्स मीट" में शामिल होने के लिए छात्रा-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रति खेल के मुताबिक 20 रुपये पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा. इस "स्पोर्ट्स मीट" में बास्केटबॉल, साइकिल रेस, शार्ट डिस्टेंस रन 100 मीटर, मिडिल डिस्टेंस रन 400 मीटर, लांग डिस्टेंस रन 1500 मीटर, 4x100 मीटर रिले, लांग जंप, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, 100 मीटर हर्डल रेस और शिक्षकों और स्टाफ के टग ऑफ वार आयोजित किया जाएगा.

छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत
विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने कहा कि वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर छात्रों को पठन पाठन से इतर कैंपस लाइफ को अनुभव कराने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्पोट्स कोच भी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस तरह के अयोजन होने से छात्रों के अंदर छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के भी अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय में "स्पोर्ट्स मीट" का छात्र नौशाद अली और छात्रा अंजनी शुक्ला ने भी स्वागत किया है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह फैसला स्वागत योग्य है. इससे आम छात्र-छात्राओं को भी मौका मिलेगा.

यह भी पढे़ं- पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें सनसनीखेज मर्डर की वजह

यह भी पढे़ं- सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम

विश्वविद्यालय की पीआरओ, स्पोर्ट्स की हेड और छात्र-छात्राओं ने बताया.

प्रयागराजः केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में कई दशकों के बाद खेल को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू किया गया है. अब विश्वविद्यालय में पहली बार "स्पोर्ट्स मीट" का आयोजन किया जा रहा है. 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक अलग-अलग खेलों का अयोजन किया जाएगा. जिसमें विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है. स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. कई दशकों बाद विश्वविद्यालय के कैंपस में खेलों को प्रोत्साहित करने वाली इस शुरुआत की छात्र-छात्राएं सराहना कर रहे हैं.

1
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फैकल्टी.

वीसी के प्रयासों से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में पिछले दिनों छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे की वजह से चर्चा में रहता था. विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे. कभी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया जाता था. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि वीसी संगीता श्रीवास्तव के प्रयासों की वजह से कैंपस में पठन-पाठन का माहौल बना है, अब उसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

1
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.

शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड ने बताया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड प्रो. अर्चना चहल ने बताया कि 5 दशक पहले विश्वविद्यालय कैंपस में सभी छात्रों के लिए खेलों का आयोजन किया जाता था, जो बंद हो चुका है. बीते सालों में विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेलों की टीमों का चयन किया जाता रहा है, जो अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने जाती थी, लेकिन अब पहली बार कैंपस में छात्र छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय की टीमों के खिलाड़ियों के अलावा विश्वविद्यालय के आम छात्र भी शामिल हो सकते हैं.

ि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय.


स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक "स्पोर्ट्स मीट" का आयोजन किया गया है, जिसके तहत अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं. इस "स्पोर्ट्स मीट" में शामिल होने के लिए छात्रा-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्रों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रति खेल के मुताबिक 20 रुपये पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा. इस "स्पोर्ट्स मीट" में बास्केटबॉल, साइकिल रेस, शार्ट डिस्टेंस रन 100 मीटर, मिडिल डिस्टेंस रन 400 मीटर, लांग डिस्टेंस रन 1500 मीटर, 4x100 मीटर रिले, लांग जंप, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, 100 मीटर हर्डल रेस और शिक्षकों और स्टाफ के टग ऑफ वार आयोजित किया जाएगा.

छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत
विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने कहा कि वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर छात्रों को पठन पाठन से इतर कैंपस लाइफ को अनुभव कराने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्पोट्स कोच भी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस तरह के अयोजन होने से छात्रों के अंदर छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के भी अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय में "स्पोर्ट्स मीट" का छात्र नौशाद अली और छात्रा अंजनी शुक्ला ने भी स्वागत किया है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह फैसला स्वागत योग्य है. इससे आम छात्र-छात्राओं को भी मौका मिलेगा.

यह भी पढे़ं- पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें सनसनीखेज मर्डर की वजह

यह भी पढे़ं- सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.