वाराणसीः सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी के यहां पहुंची सेंट्रल जीएसटी (GST) की टीम ने सर्वे कर आय-व्यय का ब्यौरा का खंगाला. इस दौरान टीम ने लगभग दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है. जानकारी के अनुसार सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया में स्थित पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर सोमवार की सुबह सेंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची. इस दौरान टीम ने जब कार्रवाई करते हुए आय-व्यय का विवरण खंगालना शुरू किया तो करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी सामने आई.
अधिकारियों ने की पूछताछ
पान मसाला कारोबारी के सोनिया स्थित ठिकाने पर पहुंचे सेंट्रल जीएसटी की टीम ने व्यापारी से कारोबार में आय-व्यय का ब्यौरा खंगालने के दौरान पूछताछ कर रही है. वही सेंट्रल जीएसटी की टीम की तरफ से सुबह से शुरू हुए कार्रवाई के बाद दोपहर तक की जांच में दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.
सेंट्रल जीएसटी की टीम कर रही जांच
पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर पहुंची सेंट्रल जीएसटी की टीम की जांच जारी है. टीम के अधिकारियों और कर्मचारी व्यवसायी से कारोबार में आय-व्यय का ब्यौरा खंगाल कर पूछताछ कर रहे हैं.