ETV Bharat / state

अब गायों के साथ नहीं होगी बर्बरता, तीसरी आंख करेगी रक्षा - गायों के साथ बर्बरता

यूपी के वाराणसी में गायों को बर्बरता से बचाने के लिए सरकार तीसरी आंख ने निगरानी रखेगी. इसके जरिए गायों और चारवाहों पर नजर रखी जाएगी और गोशालाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का भी पता लगेगा.

सीसीटीवी कैमरा करेगा गायों की रक्षा
सीसीटीवी कैमरा करेगा गायों की रक्षा
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:07 PM IST

वाराणसी: केंद्र और राज्य सरकार लगातार गो रक्षा को लेकर नए कानून बनाने के साथ-साथ कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं, जिससे गायों की रक्षा की जा सके. इसको लेकर सरकार के द्वारा गोशालाओं का भी निर्माण कराया गया, इसके बावजूद भी आए दिन गायों के साथ बर्बरता की तस्वीरें सामने आती है और नगर निगम, सरकार पर आरोप लगाया जाता है. इन्हीं सब आरोपों से बरी होने और गो सुरक्षा, सुविधाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाबत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम नई व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब सभी चौराहों के साथ गोशालाओं पर तीसरी आंख से नजर रखी जा सकेगी.

लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि वाराणसी में दो गोशालाए हैं, जिनमें गायों को शेल्टर दिया जाता है. वहां पर नगर निगम और प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाती हैं लेकिन, आए दिन विभाग पर गायों के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगता है. इसी को देखते हुए अब गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, नगर निगम के द्वारा उनकी कंट्रोलिंग की जाएगी. जिससे गायों और चारवाहों पर नजर रखी जाएगी और गोशालाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का भी पता लगेगा.

सीसीटीवी कैमरा करेगा गायों की रक्षा

रख रखाव में लापरवाही के लगते हैं आरोप

नगर निगम के ऊपर अक्सर गोशाला में गायों के साथ बर्बरता बरतने का आरोप लगता है. इसी क्रम में वाराणसी में बीते दिनों शहंशाहपुर गोशाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें गायों की स्थिति बदहाल थी और नगर निगम पर आरोप भी लगे थे. इसी क्रम में समय-समय पर लगने वाले आरोपों से बरी होने के लिए विभाग के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इस बाबत नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में गोशालाओं में लगभग 4 हजार गाय हैं. कैमरा लग जाने से जहां एक ओर गायों की देखभाल की व्यवस्था बेहतर होगी तो वहीं गायों को दिए जाने वाले चारे और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि उसका फायदा यह होगा कि यदि कोई कर्मचारी किसी भी तरीके की लापरवाही बरतता है तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उससे गायों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी. इससे गायों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जनता और विभाग के बीच पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

वाराणसी: केंद्र और राज्य सरकार लगातार गो रक्षा को लेकर नए कानून बनाने के साथ-साथ कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं, जिससे गायों की रक्षा की जा सके. इसको लेकर सरकार के द्वारा गोशालाओं का भी निर्माण कराया गया, इसके बावजूद भी आए दिन गायों के साथ बर्बरता की तस्वीरें सामने आती है और नगर निगम, सरकार पर आरोप लगाया जाता है. इन्हीं सब आरोपों से बरी होने और गो सुरक्षा, सुविधाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाबत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम नई व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब सभी चौराहों के साथ गोशालाओं पर तीसरी आंख से नजर रखी जा सकेगी.

लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि वाराणसी में दो गोशालाए हैं, जिनमें गायों को शेल्टर दिया जाता है. वहां पर नगर निगम और प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाती हैं लेकिन, आए दिन विभाग पर गायों के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगता है. इसी को देखते हुए अब गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, नगर निगम के द्वारा उनकी कंट्रोलिंग की जाएगी. जिससे गायों और चारवाहों पर नजर रखी जाएगी और गोशालाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का भी पता लगेगा.

सीसीटीवी कैमरा करेगा गायों की रक्षा

रख रखाव में लापरवाही के लगते हैं आरोप

नगर निगम के ऊपर अक्सर गोशाला में गायों के साथ बर्बरता बरतने का आरोप लगता है. इसी क्रम में वाराणसी में बीते दिनों शहंशाहपुर गोशाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें गायों की स्थिति बदहाल थी और नगर निगम पर आरोप भी लगे थे. इसी क्रम में समय-समय पर लगने वाले आरोपों से बरी होने के लिए विभाग के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इस बाबत नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में गोशालाओं में लगभग 4 हजार गाय हैं. कैमरा लग जाने से जहां एक ओर गायों की देखभाल की व्यवस्था बेहतर होगी तो वहीं गायों को दिए जाने वाले चारे और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि उसका फायदा यह होगा कि यदि कोई कर्मचारी किसी भी तरीके की लापरवाही बरतता है तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उससे गायों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी. इससे गायों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जनता और विभाग के बीच पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.