ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर आने वाले लोगों के वाहनों की डिग्गी से करता था चोरी, CCTV फुटेज से पकड़ाया - stealing from trunk of vehicles

वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के वाहनों की डिग्गी से चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

टू व्हीलर वाहनों की डिग्गी से चोरी
टू व्हीलर वाहनों की डिग्गी से चोरी
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:43 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:58 PM IST

सीसीटीवी फुटेज

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को मोबाइल फोन और तमाम चीजें मंदिर में ले जाने की अनुमति नहीं है. बहुत से लोग जो वाराणसी के ही रहने वाले है या फिर उनके कोई रिश्तेदार बाहर से आते है तो उनको दर्शन करवाने के लिए लोग अपने टू व्हीलर से विश्वनाथ मंदिर पहुंचते हैं. लोग अपने टू व्हीलर बाइक, स्कूटी की डिग्गी में मोबाइल फोन, पर्स के साथ जरूरी कीमती चीजें रखकर मंदिर में दर्शन करने चले जाते हैं.

लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता कि उनकी कीमती चीजें बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. क्योंकि ऐसा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वाहनों की डिग्गी तोड़कर एक युवक मोबाइल,पैसे और पर्स सब उड़ा दे रहा है. हालांकि, अब इस चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूछताछ गिफ्तार अभियुक्त के पास से दर्जनों मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिनके मालिकों की तलाश पुलिस कर रही है.

स्थानीय निवासी और दुकानदार परिमल अग्रवाल ने बताया कि आए दिन उनके दुकान के आस-पास खड़े वाहनों की डिग्गी से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी होनी होनी की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू कर दी. जिसमें एक काले रंग की शर्ट पहना युवक लाइन से वाहनों की डिग्गी के लॉक तोड़ता हुआ दिखाई दिया.

जिसमें से कुछ के अंदर से उसे मोबाइल फोन मिला तो कुछ में पैसे जिन्हे लेकर वह चंपत हो गया. इसके बाद दूसरे दिन फिर से निगरानी की गई तो युवक शाम को फिर से दिखाई दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार युवक के पास से चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं, इस मामले में चौक इंस्पेक्टर युवक से अभी पूछताछ की जा रही है और उसके गैंग से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. वह मोबाइल फोन कहां और किसे भेजता था इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल, जो भी मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनके मालिकों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.

यह भी पढे़ं: जी-20 समिट से पहले बनारस से गायब होने लगी हरियाली, जालियों में लगे गमले हुए लापता

सीसीटीवी फुटेज

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को मोबाइल फोन और तमाम चीजें मंदिर में ले जाने की अनुमति नहीं है. बहुत से लोग जो वाराणसी के ही रहने वाले है या फिर उनके कोई रिश्तेदार बाहर से आते है तो उनको दर्शन करवाने के लिए लोग अपने टू व्हीलर से विश्वनाथ मंदिर पहुंचते हैं. लोग अपने टू व्हीलर बाइक, स्कूटी की डिग्गी में मोबाइल फोन, पर्स के साथ जरूरी कीमती चीजें रखकर मंदिर में दर्शन करने चले जाते हैं.

लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता कि उनकी कीमती चीजें बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. क्योंकि ऐसा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वाहनों की डिग्गी तोड़कर एक युवक मोबाइल,पैसे और पर्स सब उड़ा दे रहा है. हालांकि, अब इस चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूछताछ गिफ्तार अभियुक्त के पास से दर्जनों मोबाइल फोन बरामद हुए है, जिनके मालिकों की तलाश पुलिस कर रही है.

स्थानीय निवासी और दुकानदार परिमल अग्रवाल ने बताया कि आए दिन उनके दुकान के आस-पास खड़े वाहनों की डिग्गी से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी होनी होनी की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू कर दी. जिसमें एक काले रंग की शर्ट पहना युवक लाइन से वाहनों की डिग्गी के लॉक तोड़ता हुआ दिखाई दिया.

जिसमें से कुछ के अंदर से उसे मोबाइल फोन मिला तो कुछ में पैसे जिन्हे लेकर वह चंपत हो गया. इसके बाद दूसरे दिन फिर से निगरानी की गई तो युवक शाम को फिर से दिखाई दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार युवक के पास से चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं, इस मामले में चौक इंस्पेक्टर युवक से अभी पूछताछ की जा रही है और उसके गैंग से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. वह मोबाइल फोन कहां और किसे भेजता था इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल, जो भी मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनके मालिकों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.

यह भी पढे़ं: जी-20 समिट से पहले बनारस से गायब होने लगी हरियाली, जालियों में लगे गमले हुए लापता

Last Updated : May 27, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.