ETV Bharat / state

कोर्ट ने कबीर मठ के महंत विवेकदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला - महंत विवेकदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वाराणसी के कबीर मठ के महंत विवेकदास के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. महंत विवेकदास पर कबीर मठ की अरबों की जमीन बेचने का आरोप है. कोर्ट ने इस मामले का संझान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
कबीर मठ के महंत विवेकदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 4:56 PM IST

वाराणसी: जिले में स्थित कबीर मठ विवाद प्रकरण में नया मोड़ आया है. कबीर मठ मूलगादी के महंत आचार्य विवेकदास पर श्रीसद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी की की अरबों रुपये की संपत्ति और जमीन धोखे से बेचने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से गुहार लगाई गयी थी. अब कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए विवेचना कर महंत विवेक दास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने श्रीसद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी की संपत्ति अवैध तरीके से बेचने और बिना वैध स्थानंतरण किए अरबों की संपत्ति पर अपना नाम दर्ज कराने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिन्हा ने महंत विवेकदास और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी विवेचना का आदेश दिया है. बाबा प्रहलाद दास की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अदालत ने चेतगंज पुलिस को यह आदेश दिया है. इस मामले में चेतगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय का कहना है कि अदालत के आदेश पर ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़-मुस्लिम महिला ने सीएम योगी को अपने खून से लिखा खत, असलियत जानकर रह जाएंगे हैरान

बाबा प्रह्लाद दास ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि श्री सद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड संस्था है. संस्था के 23वें आचार्य महंत गंगाशरण शास्त्री ने अपने बाद 1999 में महंत विवेकदास को अध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्होंने मठ का 3 लाख रुपये बैंक बैलेंस, देखभाल और संपूर्ण व्यवस्था महंत विवेकदास को सौंप दिया था. महंत विवेकदास ने सोसाइटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से कबीरचौरा, लहरतारा, बौलियाबाग और कतुआपुरा में स्थित मठ के मकानों को वर्ष 2000 और 28 अक्टूबर 2005 में बेच दिया. इस प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने मामले की विवेचना पूरी कर महंत विवेकदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेशित किया है.

वाराणसी: जिले में स्थित कबीर मठ विवाद प्रकरण में नया मोड़ आया है. कबीर मठ मूलगादी के महंत आचार्य विवेकदास पर श्रीसद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी की की अरबों रुपये की संपत्ति और जमीन धोखे से बेचने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से गुहार लगाई गयी थी. अब कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए विवेचना कर महंत विवेक दास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने श्रीसद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी की संपत्ति अवैध तरीके से बेचने और बिना वैध स्थानंतरण किए अरबों की संपत्ति पर अपना नाम दर्ज कराने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिन्हा ने महंत विवेकदास और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी विवेचना का आदेश दिया है. बाबा प्रहलाद दास की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अदालत ने चेतगंज पुलिस को यह आदेश दिया है. इस मामले में चेतगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय का कहना है कि अदालत के आदेश पर ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़-मुस्लिम महिला ने सीएम योगी को अपने खून से लिखा खत, असलियत जानकर रह जाएंगे हैरान

बाबा प्रह्लाद दास ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि श्री सद्गुरु कबीर मंदिर सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड संस्था है. संस्था के 23वें आचार्य महंत गंगाशरण शास्त्री ने अपने बाद 1999 में महंत विवेकदास को अध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्होंने मठ का 3 लाख रुपये बैंक बैलेंस, देखभाल और संपूर्ण व्यवस्था महंत विवेकदास को सौंप दिया था. महंत विवेकदास ने सोसाइटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से कबीरचौरा, लहरतारा, बौलियाबाग और कतुआपुरा में स्थित मठ के मकानों को वर्ष 2000 और 28 अक्टूबर 2005 में बेच दिया. इस प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने मामले की विवेचना पूरी कर महंत विवेकदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेशित किया है.

यह भी पढ़े-44 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही सेक्स सॉर्टेड सीमेन लैब, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.