ETV Bharat / state

मंतशा इकबाल का एएआई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के लिए चयन

एएआई स्कॉलरशिप 2020-21 के लिए पूरे देश में विभिन्न खेलों के 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें बनारस की कैरम खिलाड़ी मंतशा इकबाल भी चयनित हैं.

वाराणसीः
वाराणसीः
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:18 PM IST

वाराणसीः एएआई स्कॉलरशिप 2020-21 के लिए बनारस की बेटी मंतशा इकबाल का चयन हुआ है. मंतशा कैरम की बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस श्रेणी में देश के विभिन्न खेलों के कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस स्कॉलरशिप में कुल 7 कैरम खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के 3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसमें वाराणसी से मंतशा इकबाल के अलावा कानपुर से तनवीर और बरेली के समद अख्तर चयनित किए गए हैं.

देशभर से खिलाड़ियों का चयन
उत्तर के अलावा कैरम खिलाड़ियों में बिहार से 2, कर्नाटक से 1 और महाराष्ट्र से 1 खिलाड़ी चयनित हुए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ बुधवार तक अपना बायोडाटा भेजना होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्कॉलरशिप 2020-21के लिए चयनित 64 खिलाड़ियों में शामिल होने पर मंतशा इकबाल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. शहर का नाम रोशन करने पर मंतशा को आल इंडिया कैरम फेडरेशन ने बधाई दी.

इसे भी पढ़ेंः देसी सैलानियों पर टिकी पर्यटन विभाग की निगाहें, तैयार हो रहा खास प्लान

बधाईयों का लगा तांता
मंतशा इकबाल का चयन होने पर आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बधाई दी. इसके अलावा फेडरेशन के एसोसिएट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और यूपी कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, यूपी कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक पांडेय सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी.

वाराणसीः एएआई स्कॉलरशिप 2020-21 के लिए बनारस की बेटी मंतशा इकबाल का चयन हुआ है. मंतशा कैरम की बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस श्रेणी में देश के विभिन्न खेलों के कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस स्कॉलरशिप में कुल 7 कैरम खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के 3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसमें वाराणसी से मंतशा इकबाल के अलावा कानपुर से तनवीर और बरेली के समद अख्तर चयनित किए गए हैं.

देशभर से खिलाड़ियों का चयन
उत्तर के अलावा कैरम खिलाड़ियों में बिहार से 2, कर्नाटक से 1 और महाराष्ट्र से 1 खिलाड़ी चयनित हुए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ बुधवार तक अपना बायोडाटा भेजना होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्कॉलरशिप 2020-21के लिए चयनित 64 खिलाड़ियों में शामिल होने पर मंतशा इकबाल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. शहर का नाम रोशन करने पर मंतशा को आल इंडिया कैरम फेडरेशन ने बधाई दी.

इसे भी पढ़ेंः देसी सैलानियों पर टिकी पर्यटन विभाग की निगाहें, तैयार हो रहा खास प्लान

बधाईयों का लगा तांता
मंतशा इकबाल का चयन होने पर आल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बधाई दी. इसके अलावा फेडरेशन के एसोसिएट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और यूपी कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, यूपी कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणबीर सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक पांडेय सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.