ETV Bharat / state

विदेशों की तर्ज पर अब यूपी में होंगे कैनोइंग रोइंग गेम

कैनोइंग रोइंग गेम यानी नदियों पर होने वाले खेल जैसे नाव दौड़, स्विमिंग, कयाकिंग स्पर्धाओं का आयोजन यूपी में भी होने जा रहा है. इसके लिए वाराणसी में राजघाट से लेकर सामनेघाट लगभग 8 किलोमीटर लंबे गंगा मार्ग का निरीक्षण किया जा चुका है. इस रास्ते पर वाटर स्पोर्ट्स का फ्यूचर तलाशने का प्रयास जारी है.

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:48 PM IST

यूपी में होगा कैनोइंग रोइंग का आयोजन.
यूपी में होगा कैनोइंग रोइंग का आयोजन.

वाराणसी: कैनोइंग रोइंग गेम के बारे में आप ने सुना ही होगा, नाम थोड़ा मुश्किल है तो आसान भाषा में आपको बताते हैं. इसे रिवर गेम भी कहा जाता है. यानी नदियों पर खेले जाने वाला गेम. इस गेम के खिलाड़ी दक्षिण भारत में ज्यादा मिलते हैं, क्योंकि वहां रिवर गेम को बढ़ावा मिलता है, लेकिन अब यूपी भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है.

यूपी में होगा कैनोइंग रोइंग का आयोजन.

यूपी सरकार ने दी प्लान को मंजूरी
कैनोइंग रोइंग गेम यानी नदियों पर होने वाले खेल जैसे नाव दौड़, स्विमिंग, कयाकिंग स्पर्धाएं नदियों पर होते हैं. दक्षिण भारत में इस गेम को लेकर ज्यादा उत्साह देखा जाता है और यहीं से ओलम्पिक या कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करते हैं. अब इस गेम के खिलाड़ी की खोज यूपी में भी होने जा रही है, जिसके लिए यूपी अब रिवर गेम की शुरुआत करने का मन बना चुका है. यूपी सरकार ने खेल से जुड़े सभी विभागों को नदी किनारे बसे शहरों में इसकी सुविधा उपलब्ध कराने और इसकी शुरुआत करने के प्लान को तैयार करने की मंजूरी दे दी है.

क्या है कैनोइंग रोइंग
वाराणसी मंडल के क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि इसके लिए सरकार की तरफ से पत्र मिल चुका है और धर्म नगरी वाराणसी में इसकी जल्दी ही शुरुआत की जाएगी. इसके खिलाड़ियों और अधिकारियों के संग बैठक शुरू हो गई है. गंगा में नावों की दौड़, कैनोइंग, स्विमिंग की तैयारी चल रही है. कैनोइंग रोइंग के जरिये देश में कई ओलम्पिक मेडल मिले हैं, लेकिन यूपी के खिलाड़ी इसमें भागीदार नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अब इस गेम के जरिये यूपी के खिलाड़ी भी जोर आजमाएंगे और जल्द ही गंगा नदी में रिवर गेम के खिलाड़ी प्रेक्टिस करते नजर आएंगे.

राजघाट से सामने घाट पर होंगे आयोजन
फिलहाल इसके लिए वाराणसी में राजघाट से लेकर सामनेघाट लगभग 8 किलोमीटर लंबे गंगा मार्ग का निरीक्षण किया जा चुका है. इस रास्ते पर वाटर स्पोर्ट्स का फ्यूचर तलाशने का प्रयास जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले स्पोर्ट्स सीजन में बनारस में इस नए प्रयास की शुरुआत हो जाएगी.

वाराणसी: कैनोइंग रोइंग गेम के बारे में आप ने सुना ही होगा, नाम थोड़ा मुश्किल है तो आसान भाषा में आपको बताते हैं. इसे रिवर गेम भी कहा जाता है. यानी नदियों पर खेले जाने वाला गेम. इस गेम के खिलाड़ी दक्षिण भारत में ज्यादा मिलते हैं, क्योंकि वहां रिवर गेम को बढ़ावा मिलता है, लेकिन अब यूपी भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है.

यूपी में होगा कैनोइंग रोइंग का आयोजन.

यूपी सरकार ने दी प्लान को मंजूरी
कैनोइंग रोइंग गेम यानी नदियों पर होने वाले खेल जैसे नाव दौड़, स्विमिंग, कयाकिंग स्पर्धाएं नदियों पर होते हैं. दक्षिण भारत में इस गेम को लेकर ज्यादा उत्साह देखा जाता है और यहीं से ओलम्पिक या कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करते हैं. अब इस गेम के खिलाड़ी की खोज यूपी में भी होने जा रही है, जिसके लिए यूपी अब रिवर गेम की शुरुआत करने का मन बना चुका है. यूपी सरकार ने खेल से जुड़े सभी विभागों को नदी किनारे बसे शहरों में इसकी सुविधा उपलब्ध कराने और इसकी शुरुआत करने के प्लान को तैयार करने की मंजूरी दे दी है.

क्या है कैनोइंग रोइंग
वाराणसी मंडल के क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि इसके लिए सरकार की तरफ से पत्र मिल चुका है और धर्म नगरी वाराणसी में इसकी जल्दी ही शुरुआत की जाएगी. इसके खिलाड़ियों और अधिकारियों के संग बैठक शुरू हो गई है. गंगा में नावों की दौड़, कैनोइंग, स्विमिंग की तैयारी चल रही है. कैनोइंग रोइंग के जरिये देश में कई ओलम्पिक मेडल मिले हैं, लेकिन यूपी के खिलाड़ी इसमें भागीदार नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अब इस गेम के जरिये यूपी के खिलाड़ी भी जोर आजमाएंगे और जल्द ही गंगा नदी में रिवर गेम के खिलाड़ी प्रेक्टिस करते नजर आएंगे.

राजघाट से सामने घाट पर होंगे आयोजन
फिलहाल इसके लिए वाराणसी में राजघाट से लेकर सामनेघाट लगभग 8 किलोमीटर लंबे गंगा मार्ग का निरीक्षण किया जा चुका है. इस रास्ते पर वाटर स्पोर्ट्स का फ्यूचर तलाशने का प्रयास जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले स्पोर्ट्स सीजन में बनारस में इस नए प्रयास की शुरुआत हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.