ETV Bharat / state

रामपुर में मां की गोद से 3 साल की बच्ची को छीनकर भागे कार सवार, इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस - RAMPUR GIRL KIDNAPPING

GIRL KIDNAPPING :बरेली की रहने वाली है महिला. पुलिस जुटा रही आरोपियों का आपराधिक इतिहास.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:34 AM IST

रामपुर : मसवासी में वाहन का इंतजार कर रही महिला से उसकी 3 साल की बच्ची को कुछ लोग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

महिला ने मसवासी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. बरेली की रहने वाली ममता ने आरोप लगाया था कि वह मसवासी में अपने पति और बच्चों के साथ वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान सफेद रंग की कार में कुछ लोग आए. इनमें 3 महिला और एक पुरुष थे. वे उसकी 3 साल की बच्ची को छीनकर भाग निकले.

पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी. परिवार के लोग भी खोजबीन कर रहे थे. इस बीच महिला को कहीं से खबर मिली कि बच्ची किसी गांव में है. इसके बाद उसने पुलिस को बताया. चौकी प्रभारी मसवासी और थाना स्वार प्रभारी गांव में पहुंच गए. उन्होंने बच्ची को बरामद कर लिया. एक पुरुष और तीन महिला आरोपियों को पकड़ लिया.

बच्ची भी बरामद कर ली गई. पुलिस से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विशंभर सैनी, जावित्री, मुन्नी और संजू को गिरफ्तार किया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. बच्ची को पुलिस ने परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. आपसी रंजिश के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में अपहरण के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या; कर्ज उतारने के लिए मांगी थी 5 लाख की फिरौती

रामपुर : मसवासी में वाहन का इंतजार कर रही महिला से उसकी 3 साल की बच्ची को कुछ लोग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

महिला ने मसवासी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. बरेली की रहने वाली ममता ने आरोप लगाया था कि वह मसवासी में अपने पति और बच्चों के साथ वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान सफेद रंग की कार में कुछ लोग आए. इनमें 3 महिला और एक पुरुष थे. वे उसकी 3 साल की बच्ची को छीनकर भाग निकले.

पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी. परिवार के लोग भी खोजबीन कर रहे थे. इस बीच महिला को कहीं से खबर मिली कि बच्ची किसी गांव में है. इसके बाद उसने पुलिस को बताया. चौकी प्रभारी मसवासी और थाना स्वार प्रभारी गांव में पहुंच गए. उन्होंने बच्ची को बरामद कर लिया. एक पुरुष और तीन महिला आरोपियों को पकड़ लिया.

बच्ची भी बरामद कर ली गई. पुलिस से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विशंभर सैनी, जावित्री, मुन्नी और संजू को गिरफ्तार किया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. बच्ची को पुलिस ने परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. आपसी रंजिश के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में अपहरण के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या; कर्ज उतारने के लिए मांगी थी 5 लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.