ETV Bharat / state

'जो जहां, वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं' योजना को धरातल पर उतारने में जुटा प्रशासन - Health training program will start in Varanasi

यूपी के वाराणसी में कौशल विकास मिशन योजना के तहत नए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री की योजना 'जो जहां है वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों' के तहत जिला प्रशासन ने ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है.

वाराणसी समचाार
वाराणसी समचाार
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:47 AM IST

Updated : May 27, 2021, 6:06 AM IST

वाराणसीः शहर के साथ ग्रामीणों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिले में कौशल विकास मिशन योजना के तहत नए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वह ट्रेनिंग के बाद लोगों तक मेडिकल सुविधाएं पहुंचा सके. बता दें कि मुख्यमंत्री की योजना 'जो जहां है वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों' के तहत जिला प्रशासन ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को शुरू करने का निर्णय लिया है.

ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. भविष्य में किसी भी महामारी आपदा की स्थिति में यह व्यवस्था रहेगी, जो जहां पर रहेगा उसे वहीं मेडिकल प्रभावी इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि भविष्य में आवश्यक उपकरणों की खरीद, ऑक्सीजन सुविधा सहित सभी कार्य प्रक्रिया में है.

इन पदों पर कराई जाएगी ट्रेनिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस, होम हेल्थ एड, मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी अस्सिस्टेंट, फ्लेबोटामिस्ट में इच्छुक अभ्यर्थियों को 1 माह की ट्रेनिंग और 2 माह की सीएचसी, पीएचसी या अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर जॉब ट्रेनिंग कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-पर्यटन मंत्री बोले- राशन वितरण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट, आईटीआई राजकीय पॉलिटेक्निक एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम हाई स्कूल पास तथा 18 से 35 वर्ष के बीच के अभ्यर्थियों का चयन कर दो दिनों में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही अभ्यर्थी स्वयं अपने शैक्षणिक अभिलेखों को लेकर विकास भवन के प्रथम तल पर कौशल विकास मिशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7007826297 पर संपर्क कर सकते हैं.

वाराणसीः शहर के साथ ग्रामीणों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिले में कौशल विकास मिशन योजना के तहत नए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वह ट्रेनिंग के बाद लोगों तक मेडिकल सुविधाएं पहुंचा सके. बता दें कि मुख्यमंत्री की योजना 'जो जहां है वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों' के तहत जिला प्रशासन ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को शुरू करने का निर्णय लिया है.

ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. भविष्य में किसी भी महामारी आपदा की स्थिति में यह व्यवस्था रहेगी, जो जहां पर रहेगा उसे वहीं मेडिकल प्रभावी इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि भविष्य में आवश्यक उपकरणों की खरीद, ऑक्सीजन सुविधा सहित सभी कार्य प्रक्रिया में है.

इन पदों पर कराई जाएगी ट्रेनिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस, होम हेल्थ एड, मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी अस्सिस्टेंट, फ्लेबोटामिस्ट में इच्छुक अभ्यर्थियों को 1 माह की ट्रेनिंग और 2 माह की सीएचसी, पीएचसी या अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर जॉब ट्रेनिंग कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-पर्यटन मंत्री बोले- राशन वितरण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट, आईटीआई राजकीय पॉलिटेक्निक एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम हाई स्कूल पास तथा 18 से 35 वर्ष के बीच के अभ्यर्थियों का चयन कर दो दिनों में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही अभ्यर्थी स्वयं अपने शैक्षणिक अभिलेखों को लेकर विकास भवन के प्रथम तल पर कौशल विकास मिशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7007826297 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.