वाराणसीः कैंसर से बचाव के लिए चोलापुर ब्लॉक में व्यापक कैंसर जांच अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत 20 हजार लोगों की मुफ्त कैंसर की जांच की जाएगी.
चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसीसी), होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) एवं इंडियन कैंसर सोसायटी की ओर से संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया गया. एमपीएमएमसीसी व एचबीसीएच के प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्या खन्ना ने बताया कि यह जांच अभियान एक साल तक चलेगा.
इसके तहत चोलापुर ब्लॉक के तहत आने वाले सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 200 कैंप लगाए जाएंगे. इनमें आने वाले 20 हजार महिलाओं और पुरुषों की कैंसर की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन 116 लोगों की जांच की गई. इनमें से 22 लोगों में कैंसर के संदिग्ध लक्षण मिले हैं. उन्हें आगे की जांच के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र रेफर किया गया है.
उन्होंने कहा कि पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में महिलाओं में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के मुख के कैंसर के मामले ज्यादा मिले हैं. ऐसे में यह जांच अभियान इन्हें चिह्नित करने में मदद करेगा. इससे मरीज का जल्दी इलाज शुरू हो सकेगा. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि किसी भी बीमारी की पहचान जितनी जल्दी हो जाए उतना ही बेहतर है. इसका असर इलाज में देखने को मिलता है.
अस्पताल द्वारा जारी पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी के पुरुषों में मिलने वाले कैंसर के मामलों में हर तीन में से एक मुख कैंसर का मामला होता है. इस कैंसर की रोकथाम संभव है बशर्ते समय रहते इसकी पहचान हो जाए. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना है.