वाराणसी : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी सोमवार को कार्यक्रमों में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और राष्ट्र को समर्पित पार्टी है. कोविड काल के दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर लोगों की मदद करते रहे. बीजेपी के लिए राष्ट्रहित सबसे सर्वोपरि है. वहीं अखिलेश यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. उनको पप्पू लोग कहते हैं और इनको टीपू कहते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव पर बोलते हुए मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें समझो बैठा गुंडा. समाजवादी पार्टी समाप्त होती पार्टी बनाने में अखिलेश यादव का बहुत बड़ा हाथ है. जिसने कभी मेहनत नहीं की, कभी कुछ नहीं किया. उनके पिता ने उन्हें गद्दी सौंपी. उनके पिता को जनता का समर्थन मिला.
उन्होंने अपने पिता को ही किनारे कर दिया. ऐसे व्यक्ति से क्या उम्मीद की जा सकती है कि वह राष्ट्र की बात करे. वहीं उन्होंने कहा कि जो जिन्ना को आदर्श बता दे केवल वोट की लालच में वह राष्ट्रवाद की बात सोच नहीं सकते.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप