वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति एक बार फिर से शुरू हो गई है. बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या से लेकर अन्य कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर पिछड़ा अति पिछड़ा और दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया है, जबकि ओमप्रकाश राजभर लगातार बीजेपी को दलित और पिछड़ा विरोधी बता रहे हैं. इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी खुलकर सामने आ रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि जो नेता हाल में भाजपा छोड़ कर गए हैं, उनका खुद का आधार घट गया था. वहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के गरीब कल्याण के कामों के नाते बीजेपी का जानाधार लगातार बढ़ रहा था. क्षेत्र में लगातार अनुपस्थिति के कारण उनके प्रति नाराजगी भी थी और पार्टी भी उनको लेकर रणनीति बना चुकी थी. यह बात उन नेताओं को भी पता थी. अनिल राजभर का कहना है कि मोदी से बड़ा कोई पिछड़ा नहीं है. उनके कामों में हर वर्ग को बीजेपी से जोड़ा है.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बरसे अखिलेश, कहा-चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने मिलकर सरकारी योजनाओं का जो लाभ दिया है, उससे जनता बहुत संतुष्ट है. विवाह अनुदान, पीएम आवास, मुफ्त राशन, बिजली की उपलब्धता, आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य रक्षा कवच, किसान सम्मान निधि, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहायता, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय और तमाम जनकल्याण योजनाओं ने बीजेपी ने जनता में पैठ बना ली है.
उन्होंने कहा ये सबको मालूम है कि अन्य सरकार इतना लाभ जनता को नहीं दे सकती है, इसलिए जनता बीजेपी को 300 प्लस सीटों का आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है. जितना मोदी को योगी सरकार ने पिछड़ा अति पिछड़ा और दलितों के लिए किया है, अब तक किसी सरकार ने नहीं किया है. जो समाजवादी पार्टी पिछड़ा और अति पिछड़े की बात कर रही है, वह हमेशा से इनकी विरोध ही रही है. अनिल राजभर का कहना है कि मोदी से बड़ा कोई पिछड़ा नहीं है. उनके कामों में हर वर्ग को बीजेपी से जोड़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप