ETV Bharat / state

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नारायणपुर के युवाओं का किया उत्साहवर्धन - anil rajbhar

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव पहुंचकर पर्ल कल्‍चर करने वाले नौजवानों का उत्साहवर्धन किया.

etv bharat
नौजवानों का उत्साहवर्धन.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:01 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता अनिल राजभर मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव पहुंचकर पर्ल कल्‍चर करने वाले नौजवानों का उत्साहवर्धन किया. चिरईगांव विकास खंड के नारायणपुर गांव में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आत्मनिर्भर भारत के नारे को नौजवान चरितार्थ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा के नौजवान आज पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं.

बता दें कि चिरईगांव ब्लॉक के नारायणपुर गांव के रहने वाले श्वेतांक और रोहित आनंद और मोहित मिट्टी से मूर्ति (पर्ल कल्‍चर) बना रहे हैं. इन नौजवानों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस प्रयास को अपने ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है.

नौजवानों के जज्बे को सलाम करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से आज का नौजवान आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. उसके लिए श्वेतांक पाठक और रोहित और मोहित जैसे नौजवान प्रेरणा का सबसे बड़ा माध्यम बनेंगे. आत्मनिर्भर बनने की चाहत होती है, तो वह अपने पैरों पर खड़ा कर देती है. बड़ी-बड़ी नौकरियों को छोड़कर आए नारायणपुर के 3 युवा श्वेतांक पाठक, रोहित आनंद पाठक, मोहित आनंद पाठक ने संकल्प लिया है कि वे इस वर्ष के अंत तक तकरीबन 400 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे. उसी क्रम में अभी तक 33 युवाओं को अपने माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया है. काम के प्रति इनकी जागरूकता ने यह सिद्ध कर दिया कि आज का युवा जो चाहे वह कर सकता है.

मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी की इतनी पैनी नजर है कि वह इस गांव के नौजवानों का उत्साहवर्धन अपने ट्वीट के माध्यम से किया. मैं अपनी विधानसभा की तरफ से प्रधानमंत्री जी का भी हृदय से धन्यवाद करता हूं.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता अनिल राजभर मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव पहुंचकर पर्ल कल्‍चर करने वाले नौजवानों का उत्साहवर्धन किया. चिरईगांव विकास खंड के नारायणपुर गांव में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आत्मनिर्भर भारत के नारे को नौजवान चरितार्थ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा के नौजवान आज पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं.

बता दें कि चिरईगांव ब्लॉक के नारायणपुर गांव के रहने वाले श्वेतांक और रोहित आनंद और मोहित मिट्टी से मूर्ति (पर्ल कल्‍चर) बना रहे हैं. इन नौजवानों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस प्रयास को अपने ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है.

नौजवानों के जज्बे को सलाम करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से आज का नौजवान आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. उसके लिए श्वेतांक पाठक और रोहित और मोहित जैसे नौजवान प्रेरणा का सबसे बड़ा माध्यम बनेंगे. आत्मनिर्भर बनने की चाहत होती है, तो वह अपने पैरों पर खड़ा कर देती है. बड़ी-बड़ी नौकरियों को छोड़कर आए नारायणपुर के 3 युवा श्वेतांक पाठक, रोहित आनंद पाठक, मोहित आनंद पाठक ने संकल्प लिया है कि वे इस वर्ष के अंत तक तकरीबन 400 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे. उसी क्रम में अभी तक 33 युवाओं को अपने माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया है. काम के प्रति इनकी जागरूकता ने यह सिद्ध कर दिया कि आज का युवा जो चाहे वह कर सकता है.

मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी की इतनी पैनी नजर है कि वह इस गांव के नौजवानों का उत्साहवर्धन अपने ट्वीट के माध्यम से किया. मैं अपनी विधानसभा की तरफ से प्रधानमंत्री जी का भी हृदय से धन्यवाद करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.