वाराणसी: जिले के शिवपुर रेलवे साइडिंग को रेलवे ने ए वन क्लास का घोषित किया था. यही नहीं 26 नवंबर 2019 से 24 घंटे प्रयोग में लाए जाने की भी घोषणा कर दी गई. बावजूद इसके शिवपुर रेलवे साइडिंग में व्यापारी कक्ष, पेयजल, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधा नहीं है. इस मुद्दे को लेकर लामबंद ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने मंगलवार को कमरभर पानी में खड़े होकर ने सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि रेलवे प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी निकाला.
लामबंद ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
- व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शिवपुर रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक एसके श्रीवास्तव से मिले और उन्हें एक पत्र भी सौंपा.
- व्यापारियों ने चेताया कि यदि पखवारे भर के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए बाध्य होंगे.
- इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो रेल चक्का जाम भी किया जाएगा.
- इसके पूर्व शिवपुर रेलवे साइडिंग यार्ड में व्यापारियों की आमसभा हुई.
रेलवे साइडिंग की दुर्व्यवस्था के बारे में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सब कुछ पता है फिर भी व्यापारियों की मांगों से अवगत करा दिया जाएगा. जल्द ही समस्याओं का निस्तारण हो इसके लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा.
-संतोष कुमार श्रीवास्तव, रेलवे स्टेशन अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- बस्ती: जनेऊ कांड को लेकर ब्राह्मण समाज हुआ लामबंद, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन