झांसी: हिंदू एकता यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जुगलबंदी देखने को मिली. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा जब सोमवार को यूपी के झांसी पहुंची तो उसमें अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हो गए. यहां संजय दत्त और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाथ में हाथ मिलाए, कंधे पर हाथ रखकर साथ-साथ चलते दिखाई दिए.
यात्रा में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कंधे पर हाथ रखकर अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि बाबा मेरे गुरु और छोटे भाई हैं. मैं उनके साथ हमेशा हूं. वो जहां ले चलेंगे मैं उनके साथ जाऊंगा. यहां तक कि ऊपर भी साथ जाऊंगा.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर कहा कि जो सच है, वो सामने आना चाहिए. ऐसे उपद्रवियों को रोकने के लिए ऐसी यात्राएं होती हैं.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' सोमवार को मध्य प्रदेश बॉर्डर से यूपी के झांसी के देवरी गांव पहुंची है. जहां भक्तों द्वारा बुलडोजर से फूल बरसा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया. सोमवार को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी पदयात्रा में शामिल हुए.
साथ ही द ग्रेट खली और अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी आईं. 22 किलोमीटर का सफर तय करके यात्रा भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंचेगी. यहां पर ग्रामोदय में रात्रि विश्राम होगा. यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं.
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं. 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जो 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी. यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा.
पदयात्रा में साधु संतों के अलावा रोजाना देशभर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जब किसी गांव में पदयात्रा पहुंचती है तो गांव के लोग भी पदयात्रा में शामिल हो जाते हैं और वे अगले गांव तक पदयात्रा में जा रहे हैं.
डेढ़ घंटे में करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करके पदयात्रा भंडरा गांव पहुंची, फिर पदयात्रा भदरवारा गांव के लिए रवाना हुई. देवरी गांव में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात की. कहा कि हम हिन्दू एकता के लिए निकले हैं. यात्रा में बागेश्वर बालाजी महाराज भगवान राम से मिलने जा रहे हैं. जिसका वह सिर्फ माध्यम हैं.
सम्भल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए उपद्रव को लेकर कहा कि जो सच है, वो सामने आना चाहिए. ऐसे दंगा करने वाले उपद्रवियों को रोकने के लिए ऐसी यात्राएं निकाली जाती हैं. एक बार के प्रयास से कुछ नहीं होता. हिंदुओं को जगाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा. आज नहीं तो कल हिन्दू जरूर जागेगा. सभी सनातन को मानने वाले एक होकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं.
वह अंदरूनी तरीके से धमकियां देकर उनकी यात्रा को रोकना चाहते हैं. अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे. सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं.
सबको एकजुट करके रहेंगे. यात्रा में शामिल हो रही लाखों की भीड़ के लिए कहा कि जो सनातन विचारधारा को मानने वाले हिंदू है वह यात्रा को देखकर शामिल हो रहे हैं. यात्रा के समर्थन में अपार जन समूह सड़को पर दिखाई दिया. पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ.
वहीं स्वागत में बाबा का बुलडोजर भी दिखाई दिया, जिस पर खड़े होकर लोगों ने पुष्प वर्षा की. बाबा के रथ को अपने बालों से खींचते हुए एक साधु भी पदयात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा. यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली, टीवी कलाकार अक्षरा सिंह भी शामिल हुईं.