ETV Bharat / state

वाराणसी: नकली सिगरेट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, लाखों का माल जब्त

यूपी के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रानेचट्टी गांव में एक ब्रांडेड कंपनी की नकली सिगरेट बनाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाखों रुपये की सामग्री बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया.

नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:55 PM IST

वाराणसी: जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट और सिगरेट बनाने वाली मशीन को जब्त किया गया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जामुराद थाने के रानेचट्टी गांव में करीब एक माह से नकली सिगरेट बनाने का कारोबार चल रहा है. स्थानीय पुलिस द्वारा अपने स्तर से तहकीकात करने के बाद क्षेत्राधिकारी बड़ागांव और तहसीलदार को सूचना दी गई.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में वहां पर कई मजदूर काम करते मिले और मशीन से सिगरेट बनाई जा रही थी. पुलिस ने मजदूरों से मालिक के बारे में पूछा तो पता चला कि फैक्ट्री का मालिक बिहार का रहने वाला है. फोन पर बात के दौरान फैक्ट्री मालिक द्वारा लाइसेंस होने का दावा किया गया. हालांकि जरूरी कागजात न दिखाए जाने के चलते गोदाम और बाहर बोरियों में रखी गई तम्बाकू को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

रैपर असली, लेकिन सिगरेट नकली

थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों की सिगरेट के नाम पर रैपर बनवाकर उसमें घटिया किस्म की सिगरेट भरी जा रही थी. फैक्ट्री और गोदाम के साथ ही पास के एक ढाबे पर भी कई बोरा तम्बाकू रखी गई थी. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला डुब्लीकेसी का है.

वाराणसी: जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट और सिगरेट बनाने वाली मशीन को जब्त किया गया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जामुराद थाने के रानेचट्टी गांव में करीब एक माह से नकली सिगरेट बनाने का कारोबार चल रहा है. स्थानीय पुलिस द्वारा अपने स्तर से तहकीकात करने के बाद क्षेत्राधिकारी बड़ागांव और तहसीलदार को सूचना दी गई.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में वहां पर कई मजदूर काम करते मिले और मशीन से सिगरेट बनाई जा रही थी. पुलिस ने मजदूरों से मालिक के बारे में पूछा तो पता चला कि फैक्ट्री का मालिक बिहार का रहने वाला है. फोन पर बात के दौरान फैक्ट्री मालिक द्वारा लाइसेंस होने का दावा किया गया. हालांकि जरूरी कागजात न दिखाए जाने के चलते गोदाम और बाहर बोरियों में रखी गई तम्बाकू को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

रैपर असली, लेकिन सिगरेट नकली

थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों की सिगरेट के नाम पर रैपर बनवाकर उसमें घटिया किस्म की सिगरेट भरी जा रही थी. फैक्ट्री और गोदाम के साथ ही पास के एक ढाबे पर भी कई बोरा तम्बाकू रखी गई थी. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला डुब्लीकेसी का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.