वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में व्यापारी वर्ग और युवाओं से जब इस बजट पर बातचीत की गई तो सभी बहुत ही संतुष्ट नजर आए. लोगों का मानना है कि बजट में छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है.
खुश नजर आया व्यापारी वर्ग
इस बजट से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा खुशी व्यापारी वर्ग के लोगों को है क्योंकि सरकार ने छोटे व्यापारियों को पेंशन योजना देने की घोषणा की है. व्यापारियों का कहना है कि छोटे व्यापारी काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. सरकार ने उनकी इस मांग को मानकर एक तोहफा दिया है. घर के लिए मिलने वाले 45 लाख के लोन पर साढ़े तीन लाख रुपये की छूट की घोषणा को लेकर भी व्यापारी और आम आदमी काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना था कि अब इस सरकार में लोगों के घर का सपना भी पूरा हो सकेगा.
सिक्कों पर नाराजगी
फिर से नए सिक्कों को चलन में लाने के ऐलान से व्यापारी वर्ग नाराज है. उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद सिक्कों की वजह से पहले से ही परेशानी थी. पुराने सिक्कों के चलन में होने के बाद भी बैंकों की तरफ से इन्हें स्वीकार नहीं कर रहे थे. ऐसे में नए सिक्के आने से दिक्कतें और बढ़ जाएंगी.