वाराणसी: हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अतुल राय विजयी हुए थे. वोटिंग के पहले से ही अतुल राय दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे थे. वहीं शनिवार को तड़के सुबह अतुल राय ने वाराणसी कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- चुनाव के दौरान वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज की एक युवती ने एक पुराने मामले में अतुल राय पर रेप का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
- मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल राय फरार चल रहे थे.
- वह घोसी से चुनाव जीत गए और उसके बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए.
- कई तारीख पढ़ने के बाद भी कोर्ट में पेश न होने की वजह से अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने का भी आदेश जारी हुआ.
- इस पर वाराणसी के भिखारीपुर स्थित फ्लैट पर नोटिस भी चस्पा की गई थी.
- आज सुबह अतुल राय ने वाराणसी के एसीजेएम प्रथम आशुतोष तिवारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.
वीडियो जारी कर सरकार पर लगाया आरोप
- कोर्ट में सरेंडर करने से पहले अतुल राय ने आज अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज भी जारी किया.
- इस वीडियो में अतुल राय ने खुद को बेवजह फंसाया जाने और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप सरकार पर लगाया.
- अतुल राय ने जारी वीडियो में कहा कि देश में 4 लोगों पर इस तरह के आरोप लगाए गए जो राजनीतिक दृष्टि से थे.
- उन्होंने वीडियो में कहा इनमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रंजन गोगोई, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और खुद मुख्यमंत्री योगी पर भी इस तरह के आरोप लगे.
- अतुल राय ने कहा पुलिस ने पहले जांच की फिर उनको क्लीनचिट दे दी, लेकिन मेरे मामले में पुलिस ने पहले मुकदमा दर्ज किया और अब कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
- मैं अपील करता हूं कि जो जांच सरकार करवाना चाहे मैं उसके लिए तैयार हूं. चाहे वह सीबीआई हो चाहे नार्को टेस्ट हो या ब्रेन मैपिंग हो, लेकिन मेरे साथ न्याय होना चाहिए.
- झूठे मुकदमे में फंसा कर मुझे परेशान किया जाना उचित नहीं है.
- अतुल राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद भी मिली जीत के लिए घोसी की जनता और खास तौर पर वहां की माताओं-बहनों को विशेष धन्यवाद दिया.