वाराणसीः धर्मनगरी वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को स्वेटर बांटे. कार्यक्रम आराजीलाइन विकासखंड इलाके के बसंतपट्टी गांव के कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित किया गया था. बीएसए के मुताबिक, तीन दिनों के भीतर सभी परिषदीय विद्यालयों में 28 हजार बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर बांटे जाएंगे.
बच्चों को बांटे गए स्वेटर
ठंड को देखते हुए वाराणसी के आराजीलाइन विकासखंड इलाके में गुरुवार को ऑपरेशन कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के तहत बच्चों के बीच नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कुल 28 हजार बच्चों को स्वेटर का वितरण किया जाना है. इसके लिए पूरे स्वेटर मिल चुके हैं. अगले तीन दिनों के भीतर सभी विद्यालयों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में ही सभी बच्चों को स्वेटर मिल जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त, जूनियर शिक्षक संघ के अद्यक्ष आनंद सिंह, कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह, कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.