ETV Bharat / state

वाराणसी: महिला के खाते से निकाले 14 लाख रुपये, रिश्तेदार निकला ठग - वाराणसी में महिला के साथ धोखाधड़ी

वाराणसी में एक महिला के अशिक्षित होने का फायदा उसके दामाद के भाई ने उठाया. उसने उनके खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए. यहीं नहीं उसने महिला का खाता भी ट्रांसफर करा लिया.

महिला के साथ धोखाधड़ी
महिला के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 1:02 PM IST

वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. एक अशिक्षित महिला के खाते से दामाद के भाई ने 14 लाख रुपये निकाल लिए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला अपने बैंक से बेटी के शादी के लिए रुपये निकालने गई तो उसके होश उड़ गए. महिला ने पूरे मामले में चोलापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

चोलापुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा कमौली गांव निवासी शशि कला देवी की जमीन रिंग रोड पर अधिग्रहित की गई थी. भूमि अधिग्रहण में सरकार की तरफ से शशि कला को 20 लाख रुपये मुआवजा मिला था. इसको महिला ने गौरा स्थित यूनियन बैंक में जमा एवं फिक्स डिपॉजिट कराया था. महिला की 4 बेटियां हैं. इसमें तीन की शादी हो चुकी है. महिला अधिक पढ़ी-लिखी नहीं थी. इसके चलते वह अपने दामाद के साथ ही बैंक जाती थी.

महिला ने आरोप लगाया कि 23 अगस्त 2018 को उसके दामाद का छोटा भाई आशीष सिंह उसे बैंक ले गया. पीड़िता को बिना सूचना दिए उसके नाम से 5 लाख का लोन पास करा लिया और अपने घर के समीप यूबीआई की पलहीपट्टी शाखा में खाता भी ट्रांसफर करवा लिया. महिला शशि देवी के होश उस समय उड़ गए, जब वह बैंक से पैसा निकालने पहुंची तो बैंक कर्मियों ने बताया कि यह खाता पलहीपट्टी चोलापुर में ट्रांसफर कर दिया गया है. पलहीपट्टी में स्थित शाखा में पहुंचने के बाद महिला को पता चला कि उसके खाते से एक बार 4 लाख 50 हजार हंसराज पटेल के खाते में ट्रांसफर किया गया. उसी दिन 50 हजार नकद रुपये भी निकाले गए.

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने महिला का यौन शोषण करने वाले CO नवनीत नायक को किया बर्खास्त

उसके बाद आरोपी आशीष सिंह ने एफडी तोड़कर 8 लाख 90 हजार अपनी फर्म श्री साईं शक्ति प्लाइवुड के खाते में ट्रांसफर करा लिया. घटना से दुखी पीड़िता ने चोलापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर चोलापुर थाना अध्यक्ष राजीव सिंह जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. एक अशिक्षित महिला के खाते से दामाद के भाई ने 14 लाख रुपये निकाल लिए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला अपने बैंक से बेटी के शादी के लिए रुपये निकालने गई तो उसके होश उड़ गए. महिला ने पूरे मामले में चोलापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

चोलापुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा कमौली गांव निवासी शशि कला देवी की जमीन रिंग रोड पर अधिग्रहित की गई थी. भूमि अधिग्रहण में सरकार की तरफ से शशि कला को 20 लाख रुपये मुआवजा मिला था. इसको महिला ने गौरा स्थित यूनियन बैंक में जमा एवं फिक्स डिपॉजिट कराया था. महिला की 4 बेटियां हैं. इसमें तीन की शादी हो चुकी है. महिला अधिक पढ़ी-लिखी नहीं थी. इसके चलते वह अपने दामाद के साथ ही बैंक जाती थी.

महिला ने आरोप लगाया कि 23 अगस्त 2018 को उसके दामाद का छोटा भाई आशीष सिंह उसे बैंक ले गया. पीड़िता को बिना सूचना दिए उसके नाम से 5 लाख का लोन पास करा लिया और अपने घर के समीप यूबीआई की पलहीपट्टी शाखा में खाता भी ट्रांसफर करवा लिया. महिला शशि देवी के होश उस समय उड़ गए, जब वह बैंक से पैसा निकालने पहुंची तो बैंक कर्मियों ने बताया कि यह खाता पलहीपट्टी चोलापुर में ट्रांसफर कर दिया गया है. पलहीपट्टी में स्थित शाखा में पहुंचने के बाद महिला को पता चला कि उसके खाते से एक बार 4 लाख 50 हजार हंसराज पटेल के खाते में ट्रांसफर किया गया. उसी दिन 50 हजार नकद रुपये भी निकाले गए.

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने महिला का यौन शोषण करने वाले CO नवनीत नायक को किया बर्खास्त

उसके बाद आरोपी आशीष सिंह ने एफडी तोड़कर 8 लाख 90 हजार अपनी फर्म श्री साईं शक्ति प्लाइवुड के खाते में ट्रांसफर करा लिया. घटना से दुखी पीड़िता ने चोलापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर चोलापुर थाना अध्यक्ष राजीव सिंह जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 12, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.