वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी मुस्तैद हो, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जांच पड़ताल के बाद उन्हें किस तरह से एंट्री दी जा रही है. यह बार-बार सुरक्षा में हो रही लापरवाही से साफ दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक मोबाइल के इस्तेमाल से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अभी कुछ दिन पहले ही मंदिर के मुख्य परिसर और गर्भगृह में श्रद्धालुओं और सेवादारों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था और अब गर्भगृह के अंदर वीडियो कॉलिंग किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मंदिर के गर्भगृह में सोमवार की दोपहर का है. सावन के दूसरे सोमवार को दिन में लगभग 11 से 12 के बीच जब भोग आरती की तैयारियां चल रही थी. उस वक्त मंदिर के गर्भ गृह में कोई भी नहीं था. उस दौरान एक सफेद शर्ट पहने व्यक्ति अपने कुछ लोगों के साथ अंदर आया और दर्शन करने के बाद वीडियो कॉलिंग करते दिखाई दिया. यह वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है और जो भी इस प्रकरण में शामिल है. उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सूत्रों का कहना है कि वीडियो कॉलिंग करने वाला व्यक्ति मंदिर प्रशासन से ही जुड़ा हुआ ही है. फिलहाल यह तो जांच का विषय है कि वीडियो कॉलिंग करने वाले व्यक्ति कौन है? गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से लापरवाही देखी जा रही है.
इसे भी पढे़ं- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों और सेवादारों के बीच मारपीट, देखें वीडियो