वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद ऐसे बहुत से दृश्य देखने को मिले हैं, जो हर किसी को हैरान कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो वाराणसी के रहने वाले एक 11 साल के बच्चे तवारे आलम का बताया जा रहा है.
यह बच्चा बनारस से बिहार के अररिया जिले को जाने के लिए अपने माता-पिता को ट्रॉली रिक्शा पर बैठाकर निकल पड़ा है. 11 साल की उम्र में तवरे आलम खुद पैडल मारते हुए बनारस से अररिया तक का सफर पूरा करने में जुटा है. यह वीडियो यूपी-बिहार हाईवे को कनेक्ट करने वाले रास्ते पर किसी व्यक्ति ने बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- यूपी में 15 मई से शुरू होगा नि:शुल्क राशन वितरण
वायरल वीडियो में बच्चा अपना नाम अपनी उम्र बताने के साथ यह बता रहा है कि वह बनारस का रहने वाला है. लॉकडाउन की वजह से बिहार अपने गांव अररिया जा रहा है. पिता ट्रॉली रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का पेट पालने का काम करते हैं, लेकिन लंबा सफर होने की वजह से 50 की उम्र पार कर चुके पिता के अंदर इतनी ताकत नहीं बची कि वह लगातार रिक्शा चला पाएं. इसलिए वह अपने पिता की मदद करने के लिए खुद रिक्शा चलाने लगा.
इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स ने अपनी तरफ से मदद के लिए उसे कुछ रुपये भी दिए. फिलहाल मासूम बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि सरकार प्रवासी मजदूरों को लगातार उनके घरों तक पहुंचाने का दावा तो कर रही है बावजूद इसके ऐसी तस्वीरें बार-बार क्यों सामने आ रही हैं.