ETV Bharat / state

वाराणसी: एयरपोर्ट पर पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर - शहीद मेजर विकास सिंह

जिले में एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को शहीद मेजर विकास सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा. जहां मौजूद सेना के अफसरों ने नम आंखों से शहीद मेजर विकास सिंह को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनका पार्थिव शरीर जवानों के साथ उनके गृह जनपद के लिये भेज दिया गया.

शहीद मेजर विकास सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के अफसर
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:24 PM IST

वाराणसी : बाबतपुर स्थित एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम शहीद मेजर विकास सिंह का पार्थिव शरीर पहुचा. एयरपोर्ट पर शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद सेना के अफसरों और जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एयरपोर्ट निदेशक अनिल राय, सीआईएसएफ के कमांडेट सुब्रत झा, निरीक्षक नीरज कुमार, सीओ पिंडरा ने भी श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनका पार्थिव शरीर जवानों के साथ उनके गृह जनपद गाजीपुर के लिये भेज दिया गया.

etv bharat
शहीद मेजर विकास सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के अफसर.


शहीद मेजर विकास सिंह का सफर

  • मेजर विकास सिंह सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट के निवासी थे.
  • वह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे.
  • वर्तमान समय में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे.
  • रविवार को सुबह मछैल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना पर सर्च आपरेशन में जुटे थे.
  • किसी वजह से पैर फिसलने से गहरी खांई में गिर गए थे, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.

वाराणसी : बाबतपुर स्थित एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम शहीद मेजर विकास सिंह का पार्थिव शरीर पहुचा. एयरपोर्ट पर शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद सेना के अफसरों और जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एयरपोर्ट निदेशक अनिल राय, सीआईएसएफ के कमांडेट सुब्रत झा, निरीक्षक नीरज कुमार, सीओ पिंडरा ने भी श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनका पार्थिव शरीर जवानों के साथ उनके गृह जनपद गाजीपुर के लिये भेज दिया गया.

etv bharat
शहीद मेजर विकास सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के अफसर.


शहीद मेजर विकास सिंह का सफर

  • मेजर विकास सिंह सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट के निवासी थे.
  • वह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे.
  • वर्तमान समय में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे.
  • रविवार को सुबह मछैल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना पर सर्च आपरेशन में जुटे थे.
  • किसी वजह से पैर फिसलने से गहरी खांई में गिर गए थे, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.
एयरपोर्ट पर पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर

बाबतपुर : वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को सायंकाल शहीद मेजर विकास सिंह का पार्थिव शरीर पहुचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद सेना के अफसरों और जवानों ने पुराने टर्मिनल भवन के समीप नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया. उसके बाद एयरपोर्ट निदेशक अनिल राय, सीआईएसएफ के कमांडेट सुब्रत झा, निरीक्षक नीरज कुमार, सीओ पिंडरा, एसडीएम पिंडरा ने भी श्रद्धांजलि दिया. उसके बाद उनका पार्थिव शरीर जवानों के साथ उनके गृह जनपद के लिये भेज दिया गया.

मौजूद जावानों ने बताया कि मेजर विकास सिंह सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट निवासी थे जो 2010 में सेना में भर्ती हुए थे. इस समय वे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. रविवार को सुबह में मछैल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना पर वे सर्च आपरेशन में जुटे थे उसी दौरान किसी तरह उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खांई में गिर गये. गहरी खाई में गिरने के चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.