ETV Bharat / state

हीरक जयंती वर्ष 2025; सर्वाइकल कैंसर को लेकर DDU की खास मुहीम, कुलपति बोलीं- गोरखपुर परिक्षेत्र का उत्सव - GORAKHPUR UNIVERSITY

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने की प्रेसवार्ता.

गोरखुपर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की प्रेसवार्ता.
गोरखुपर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की प्रेसवार्ता. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 7:39 PM IST

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हीरक जयंती वर्ष में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए एक सार्थक मुहिम शुरू होने जा रही है. इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक विशेष कदम उठाया है. इस योजना में लोगों को बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण के जरिए रोग से बचाने की योजना बनाई है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

3 मार्च 2025 को किया जाएगा टीकाकरण : उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 100 बच्चियों को, जो कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर घरों से आती हैं, उनका कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में 3 मार्च 2025 को टीकाकरण किया जाएगा. पत्रकारवार्ता के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति ने सभी पुराने विद्यार्थियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. गोरखपुर विश्वविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह की भव्यता एवं सार्थकता के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय
गोरखपुर विश्वविद्यालय (Photo credit: ETV Bharat)

आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं : कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का 75 वर्ष न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए एक उपलब्धि एवं उत्सव है. यह जितना हमारा समारोह है, उतना ही गोरखपुर परिक्षेत्र का भी. हीरक जयंती समारोह का हमारा लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय के साथ गोरखपुर का नागर समाज भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले. सेमिनार, विविध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक व खेल स्पर्धा के साथ-साथ पुरातन छात्र सम्मेलन कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं. इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम शेड्यूल
कार्यक्रम शेड्यूल (Photo credit: DDU)

2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य : उन्होंने कहा कि इस दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हमारा सबसे महत्वपूर्ण योगदान सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का होगा. इसके लिए हमने 2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. सर्वप्रथम 10 कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों को चिन्हित कर राज्यपाल की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया जाएगा. गोरखपुर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने बच्चियों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली है. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम गोरखपुर तक ही नहीं थमेगा. उन्होंने बताया कि हम इसे देवरिया और कुशीनगर तक भी ले जाएंगे.

टी-20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन : उन्होंने बताया कि हम विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों को भी इस जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत जोड़ रहे हैं, जिसमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं हैं. इसमें शिक्षक बनाम कर्मचारियों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष के इतिहास को लेकर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी. छात्रावासों के बीच खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता चल रही है. उन्होंने बताया कि प्रो. सुरेंद्र दुबे के नाटक 'उठो अहिल्या' का मंचन होगा. हम गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.


विशिष्ट एलुमिनाई का होगा सम्मान : उन्होंने कहा कि हम हीरक जयंती वर्ष पर डाक टिकट, एक क्वाइन, स्मारिका, डॉक्यूमेंट्री, थीम सॉन्ग, कॉफी टेबल बुक एवं विशिष्ट एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थी) को सम्मानित करेंगे. इसके अंतर्गत एक सोवेनीयर शॉप की भी स्थापना की जा रही है. इससे विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर केंद्रित स्मृति चिन्हों को प्राप्त किया जा सकता है. प्रेसवार्ता के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली हीरक जयंती वर्ष पर समारोह कैलेंडर व लोगो जारी किया गया. इस दौरान हीरक जयंती समारोह की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आईपी सिंह उपस्थित रहीं. उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान सभी सम्मानित पत्रकारों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों आदि का स्वागत किया तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

यह भी पढ़ें : DDU का 43वां दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा- आने वाले 25 वर्षों में हमारे युवा नोबेल पुरस्कार प्राप्त करें - 43rd convocation of DDU - 43RD CONVOCATION OF DDU

यह भी पढ़ेंं : नेचर इंडेक्स रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़, गोरखपुर विश्वविद्यालय बना नंबर वन - Gorakhpur University - GORAKHPUR UNIVERSITY

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हीरक जयंती वर्ष में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए एक सार्थक मुहिम शुरू होने जा रही है. इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक विशेष कदम उठाया है. इस योजना में लोगों को बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण के जरिए रोग से बचाने की योजना बनाई है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

3 मार्च 2025 को किया जाएगा टीकाकरण : उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 100 बच्चियों को, जो कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर घरों से आती हैं, उनका कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में 3 मार्च 2025 को टीकाकरण किया जाएगा. पत्रकारवार्ता के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति ने सभी पुराने विद्यार्थियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. गोरखपुर विश्वविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले हीरक जयंती समारोह की भव्यता एवं सार्थकता के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय
गोरखपुर विश्वविद्यालय (Photo credit: ETV Bharat)

आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं : कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का 75 वर्ष न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए एक उपलब्धि एवं उत्सव है. यह जितना हमारा समारोह है, उतना ही गोरखपुर परिक्षेत्र का भी. हीरक जयंती समारोह का हमारा लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय के साथ गोरखपुर का नागर समाज भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले. सेमिनार, विविध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक व खेल स्पर्धा के साथ-साथ पुरातन छात्र सम्मेलन कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं. इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम शेड्यूल
कार्यक्रम शेड्यूल (Photo credit: DDU)

2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य : उन्होंने कहा कि इस दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हमारा सबसे महत्वपूर्ण योगदान सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का होगा. इसके लिए हमने 2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. सर्वप्रथम 10 कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों को चिन्हित कर राज्यपाल की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया जाएगा. गोरखपुर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने बच्चियों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली है. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम गोरखपुर तक ही नहीं थमेगा. उन्होंने बताया कि हम इसे देवरिया और कुशीनगर तक भी ले जाएंगे.

टी-20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन : उन्होंने बताया कि हम विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों को भी इस जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत जोड़ रहे हैं, जिसमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं हैं. इसमें शिक्षक बनाम कर्मचारियों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष के इतिहास को लेकर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी. छात्रावासों के बीच खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता चल रही है. उन्होंने बताया कि प्रो. सुरेंद्र दुबे के नाटक 'उठो अहिल्या' का मंचन होगा. हम गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.


विशिष्ट एलुमिनाई का होगा सम्मान : उन्होंने कहा कि हम हीरक जयंती वर्ष पर डाक टिकट, एक क्वाइन, स्मारिका, डॉक्यूमेंट्री, थीम सॉन्ग, कॉफी टेबल बुक एवं विशिष्ट एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थी) को सम्मानित करेंगे. इसके अंतर्गत एक सोवेनीयर शॉप की भी स्थापना की जा रही है. इससे विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर केंद्रित स्मृति चिन्हों को प्राप्त किया जा सकता है. प्रेसवार्ता के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली हीरक जयंती वर्ष पर समारोह कैलेंडर व लोगो जारी किया गया. इस दौरान हीरक जयंती समारोह की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आईपी सिंह उपस्थित रहीं. उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान सभी सम्मानित पत्रकारों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों आदि का स्वागत किया तथा सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

यह भी पढ़ें : DDU का 43वां दीक्षांत समारोह; राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा- आने वाले 25 वर्षों में हमारे युवा नोबेल पुरस्कार प्राप्त करें - 43rd convocation of DDU - 43RD CONVOCATION OF DDU

यह भी पढ़ेंं : नेचर इंडेक्स रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़, गोरखपुर विश्वविद्यालय बना नंबर वन - Gorakhpur University - GORAKHPUR UNIVERSITY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.