वाराणसी: काशी के कैण्ट थाना क्षेत्र के पहलूपुरा गांव में गुरुवार को लापता 11 वर्षीय बच्ची का शव एक खंडहर में मिला है. जैसे ही सूचना गांव में फैली वैसे ही गांव वालों की भीड़ घटनास्थल के पास इकठ्ठा हो गई है. सूचना पर मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह और अन्य पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड पहुंच गई. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
बच्ची के पिता रमेश का कहना है कि मेरी बच्ची बुधवार की सुबह 11 बजे से लापता थी. पुलिस को मैंने इसकी सूचना दी थी. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची रोड के पास ही मोबाइल की दुकान पर गई थी. उसके बाद से उसका कुछ पता ही नही चला. जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस घर पर आई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले उसके बाद भी उसका कुछ पता नही चला और आज बच्ची का शव मिला है.
मौके पर पहुंची समाजसेविका पार्वती कन्नौजिया ने कहा कि कल सुबह 11 बजे के आसपास लड़की मोबाइल की दुकान पर गई थी. उसके बाद पता ही नहीं चला वह कहां गई. पुलिस थाने में परिवारजन गए रिपोर्ट भी लिखवाएं और पुलिस के द्वारा जांच भी गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखें गए. लेकिन आज सुबह एकाएक यहां खण्डहर में लाश मिली है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा क्या हुआ है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि एक बच्ची की खण्डहर में लाश मिली है, जो कि कल से लापता थी. पुलिस के द्वारा ढूंढा जा रहा था. लेकिन आज उसकी लाश मिली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- Train Facility : लखनऊ-वाराणसी और लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल समेत इन ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ