वाराणसी: गांव की सरकार चुनने के लिए संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसके मुताबिक भाजपा को भारी नुकसान हुआ है. सबसे बड़ा नुकसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में हुआ है. यहां पर जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 7 सीटें ही मिली हैं. यह परिणाम अपने आप में यह साफ कर रहा है कि अब 2022 की राह बीजेपी के लिए काफी मुश्किल होने जा रही है, क्योंकि बनारस में भाजपा को समाजवादी पार्टी ने करारी टक्कर देते हुए 14 सीटों पर जीत हासिल की है.
सपा से जीते प्रत्याशी
- सरिता यादव-काशी विद्यापीठ ब्लॉक सेक्टर-2
- चंदा यादव-काशी विद्यापीठ ब्लॉक सेक्टर-4
- ललित यादव-आराजीलाइन ब्लॉक सेक्टर-5
- दर्शन यादव- आराजीलाइन ब्लॉक सेक्टर-6
- रेनू यादव- आराजीलाइन ब्लॉक सेक्टर-2
- पद्मा सिंह- सेवापुरी ब्लॉक सेक्टर-4
- प्रमिला यादव-हरहुआ ब्लॉक सेक्टर-1
- मूलचंद यादव- हरहुआ ब्लॉक सेक्टर-2
- बबिता सोनकर चोलापुर ब्लॉक सेक्टर-3
- सिकंदर मिश्र-पिंडरा ब्लॉक सेक्टर-1
- रामधारी यादव- चिरईगांव ब्लॉक सेक्टर-3
- कैलाश सोनकर-चिरईगांव ब्लॉक सेक्टर-1
- सुशीला सोनकर-चिरईगांव ब्लॉक सेक्टर-4
- शैलेंद्र यादव-बड़ागांव ब्लॉक सेक्टर- 4
भाजपा से जीते प्रत्याशियों का ब्योरा
- अंजनी नंदन पांडेय-चोलापुर ब्लॉक सेक्टर-2
- राजेश सिंह-चोलापुर ब्लॉक सेक्टर-4
- सरोजा देवी-चोलापुर ब्लॉक सेक्टर-5
- इंदू सिंह-सेवापुरी ब्लॉक सेक्टर-2
- सरिता प्रजापति-काशी विद्यापीठ ब्लॉक सेक्टर-1
- गौतम सिंह- पिंडरा ब्लॉक सेक्टर-2
- अरुण सिंह बिन्नी- पिंडरा ब्लॉक सेक्टर-6
बसपा से जीते प्रत्याशी-
- अर्चना सिंह पटेल-बड़ागांव ब्लॉक सेक्टर-1
- सुभाष जैसल-हरहुआ सेक्टर नंबर 4
- अजय सिद्धार्थ- पिंडरा ब्लॉक सेक्टर- 5
- रोमा सिंह पटेल-आराजीलाइन ब्लॉक सेक्टर-5
- पुष्पांजलि पटेल-हरहुआ ब्लॉक सेक्टर-3
कांग्रेस से जीते प्रत्याशी
- स्वाति सिंह-सेवापुरी ब्लॉक सेक्टर-1
- शरद सिंह- बड़ागांव ब्लॉक सेक्टर-5
- सुशील सिंह-बड़गांव ब्लॉक सेक्टर-3
- सविता देवी- पिंडरा ब्लॉक सेक्टर नं. 3
- पंचम यादव-पिंडरा ब्लॉक सेक्टर नं. 4
अपना दल से जीते प्रत्याशी
- चमेली देवी-आराजीलाइन ब्लॉक सेक्टर-1
- राजेंद्र पटेल- सेवापुरी ब्लॉक सेक्टर-5
- सीता पटेल- पिंडरा ब्लॉक सेक्टर-4
आम आदमी पार्टी से जीते प्रत्याशी
- राधिका देवी-चोलापुर ब्लॉक सेक्टर-1
सुभासपा से जीते प्रत्याशी
- वंदना भारती-चिरईगांव ब्लॉक सेक्टर-2
- बबिता सोनकर- चोलापुर ब्लाक सेक्टर-3
शुरू हुई जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई
जिला पंचायत सदस्य चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हर पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति करने में जुट गई है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी 14 नहीं, 15 प्रत्याशियों के जीतने का दावा करते हुए कुछ सीटों पर फिर से रिकाउंटिंग की मांग कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी दिमाग लगाना शुरू कर दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि उनके सात कैंडिडेट्स जीते हैं. लेकिन वर्तमान में उनके साथ निर्दलीय मिलाकर 16 कैंडिडेट हो गए हैं और 4 सीटों पर उन्होंने काउंटिंग की मांग की है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए उनकी पार्टी सबसे मजबूती के साथ आवाज उठाएगी. अध्य्क्ष तो उनका ही होगा.
ये भी पढ़ें : सबसे कम उम्र की महिला ग्राम प्रधान बनी कविता, स्मार्ट गांव बनाने का सपना