वाराणसी: 17 सितंबर को पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन अपने तरीके से मनाएगा. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी इस शुभ अवसर को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी. जिसके अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जाएगा.
- 14 तारीख को सेवापुरी विधानसभा में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा.
- 15 तारीख को निवेदिता शिक्षा सदन में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय कैंप लगाया जाएगा.
- लगभग सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का चेकअप करेंगे.
- चेकअप के बाद उनके ब्लड की जांच की जाएगी, मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.
- इस दौरान आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे.
- इसके अलावा योग शिक्षक भी मौजूद रहेंगे जो योग के माध्यम से बीमारी का इलाज बताएंगे.
- दिव्यांगों के लिए अलग से कैंप लगाकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा.
यह भी पढ़ें: मां ने कर दी ममता की हत्या, बेटे को ही उतार दिया मौत के घाट
मुफ्त चिकित्सा के लिए शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें लगभग सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का चेकअप करेंगे. वहीं, मुफ्त जांच की जाएगी और दवा भी दी जाएगी.
-सौरभ श्रीवास्तव, बीजेपी विधायक