ETV Bharat / state

वाराणसी: भाजपा ने जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को किया बर्खास्त

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 6:03 AM IST

यूपी के वाराणसी में पार्टी ने भाजपा जिला महामंत्री उमेश दत्त को बर्खास्त कर दिया है. बीजेपी जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक शराब तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय राय की पैरवी कर रहे थे.

वाराणसी समाचार.
भाजपा जिला महामंत्री उमेश दत्त हुए टर्मिनेट.

वाराणसी: शराब तस्करी मामले में चौबेपुर थाने में 2 दिन पहले पकड़े गए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय राय और उसके भाई के मामले में हस्तक्षेप करना बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों पर भारी पड़ रहा है. दोनों की पैरवी करने के आरोप में बीजेपी जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को बर्खास्त कर दिया गया है.

वाराणसी समाचार.
टर्मिनेट लेटर.

दोनों की पैरवी करने के आरोप में बीजेपी जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को मंगलवार को भाजपा प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर वाराणसी बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. आरोप है कि उमेश दत्त शराब तस्कर संजय गुप्ता को छुड़वाने के लिए चौबेपुर थाने पहुंचे थे और इनकी संस्तुति पर संजय गुप्ता को भाजयुमो की कमान सौंपी गई थी.

भाजयुमो के तत्कालीन जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, उसके भाई संतोष गुप्ता और दो अन्य लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी में जुटे थे. इस मामले में पहले तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई थी. बाद में संलिप्तता पाए जाने पर संजय गुप्ता का नाम भी प्राथमिकी में जोड़ दिया गया, जिसके बाद भाजपा ने सोमवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता को बर्खास्त कर दिया था. वहीं मंगलवार को भाजपा के जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को भी बर्खास्त कर दिया गया. जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने इन्हें ये पत्र सौंप दिया है.

वाराणसी: शराब तस्करी मामले में चौबेपुर थाने में 2 दिन पहले पकड़े गए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय राय और उसके भाई के मामले में हस्तक्षेप करना बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों पर भारी पड़ रहा है. दोनों की पैरवी करने के आरोप में बीजेपी जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को बर्खास्त कर दिया गया है.

वाराणसी समाचार.
टर्मिनेट लेटर.

दोनों की पैरवी करने के आरोप में बीजेपी जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को मंगलवार को भाजपा प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर वाराणसी बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. आरोप है कि उमेश दत्त शराब तस्कर संजय गुप्ता को छुड़वाने के लिए चौबेपुर थाने पहुंचे थे और इनकी संस्तुति पर संजय गुप्ता को भाजयुमो की कमान सौंपी गई थी.

भाजयुमो के तत्कालीन जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, उसके भाई संतोष गुप्ता और दो अन्य लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी में जुटे थे. इस मामले में पहले तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई थी. बाद में संलिप्तता पाए जाने पर संजय गुप्ता का नाम भी प्राथमिकी में जोड़ दिया गया, जिसके बाद भाजपा ने सोमवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता को बर्खास्त कर दिया था. वहीं मंगलवार को भाजपा के जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक को भी बर्खास्त कर दिया गया. जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने इन्हें ये पत्र सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.