वाराणसीः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर राधामोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों के बारे में जायजा लिया.
राधामोहन सिंह ने की पीएम की तारीफ
एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर वाराणसी पहुंचे राधामोहन सिंह ने वाराणसी में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में विकास का परचम लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में विकास कार्य हो रहे हैं, उसका सबसे ज्यादा श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
'संगठन मजबूत होने पर बढ़ते हैं विरोधी'
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राधामोहन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जातिवाद और संप्रदायवाद का खोखला नारा लगाते हैं. जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया है. साल 2022 विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव के सपा के साथ जाने पर राधामोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए जितना भी विरोधी प्रयास करते हैं, बीजेपी उतना ही आगे बढ़ रही है. राधामोहन सिंह ने कहा कि जो संगठन जितना ताकतवर होता है, उसके दुश्मन भी ज्यादा बढ़ते हैं.
घायल बीजेपी नेता से मिलने पहुंचे राधामोहन सिंह
वाराणसी में बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. बैठक के बाद राधामोहन सिंह सड़क हादसे में घायल काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने महेश चंद्र श्रीवास्तव से मिलकर कुशल क्षेम जाना और आगामी चुनाव पर चर्चा की.