इटावा/वाराणसी : संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को इटावा और वाराणसी जनपदों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इटावा में बीजेपी ने फूंका अधीर रंजन का पुतला :
जनपद में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अधीर रंजन का पुतला फूंकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने महिलाओं से पुतला छीन लिया. बाद में प्रदर्शन कर रही महिलाएं पुलिस से पुतला छीनकर भाग गईं और दूसरे चौराहे पर जाकर पुतला फूंक दिया.
बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विरला शाक्य ने शुक्रवार को पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता अधीर रंजन का पुतला फूंका. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कोंग्रेस नेता अधीर रंजन ने जो अपशब्द बोले हैं. उसके खिलाफ, ये प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ से पुलिस की हल्की नोकझोंक भी हुई.
यह भी पढ़ें-हाथरस में 16 साल से पैरोल फरार हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी में फूंका गया अधीर रंजन का पुतलाः
वाराणसी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप